इंदौर
के
आजाद
नगर
में
माॅब
लिंचिंग
में
एक
युवक
की
जान
चली
गई।
चोर
होने
के
शक
में
चौकीदार
और
मजदूरों
ने
युवक
को
मार
कर
अधमरा
कर
दिया
और
एक
पेट्रोल
पंप
के
पास
फेंक
दिया।
लोगों
ने
घायल
अवस्था
में
युवक
को
देखा
और
अस्पताल
में
भर्ती
कराया।
उपचार
के
दौरान
उसकी
मौत
हो
गई।
इस
घटना
से
आक्रोशित
मृतक
के
परिजनों
ने
शव
थाने
के
सामने
लाकर
रख
दिया।
उनकी
मांग
थी
कि
आरोपियों
की
जल्द
गिरफ्तारी
की
जाए।
विज्ञापन
Trending
Videos
बता
दें
कि
आजाद
नगर
क्षेत्र
में
निर्माणाधीन
ब्रिज
के
समीप
उमेंद्र
सिंह
ठाकुर
घूम
रहा
था।
ब्रिज
पर
काम
करने
वाले
मजदूरों
और
चौकीदार
को
लगा
कि
युवक
चोरी
करने
आया
है।
उमेंद्र
ने
विरोध
किया
तो
मजदूरों
ने
मिलकर
उसके
साथ
मारपीट
शुरू
कर
दी।
उसके
हाथ,
पैर
और
पेट
में
गंभीर
चोटें
आईं।
जब
वह
घायल
हो
गया
तो
मजदूर
उसे
पेट्रोल
पंप
के
समीप
लेटा
कर
भाग
गए।
लोगों
ने
घायल
को
देखा
तो
पुलिस
को
सूचना
दी।
शरीर
पर
चोट
के
निशान
देख
अफसरों
को
शंका
हुई।
उन्होंने
पड़ताल
की
तो
पता
चला
कि
उमेंद्र
के
साथ
मजदूरों
ने
मारपीट
की
है।
पोस्टमार्टम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंपा
गया।
विज्ञापन
परिजनों
ने
किया
प्रदर्शन
शव
यात्रा
निकालने
के
दौरान
परिजन
शव
को
आजाद
नगर
थाने
ले
गए।
वहां
उन्होंने
शव
को
रखा
और
जमीन
पर
बैठकर
प्रदर्शन
करने
लगे।
पुलिस
अफसरों
ने
जैसे-तैसे
उन्हें
समझाया।
इसके
बाद
परिजन
शव
को
अंत्येष्टि
के
लिए
ले
गए।
उमेंद्र
के
परिवार
में
मां
के
अलावा
दो
भाई
हैं।
पिता
की
मौत
हो
चुकी
है।
गौरतलब
है
कि
इंदौर
के
चंदन
नगर
क्षेत्र
में
पंद्रह
दिन
पहले
भी
एक
नाबालिग
के
अपहरण
के
शक
में
भीड़
ने
मारपीट
कर
युवक
की
हत्या
कर
दी
थी।