
महेश्वर
मेें
हादसा।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
खरगोन
जिले
के
महेश्वर
में
नर्मदा
नदी
में
डूबने
से
एक
ही
परिवार
के
तीन
सदस्यों
की
मौत
हो
गई।
तीनों
मंदिर
में
दर्शन
करने
के
बाद
पेशवा
घाट
में
नहाने
के
लिए
आए
थे।
पहले
बेटे
का
पैर
फिसला
और
वह
गहरे
पानी
में
डूबने
लगा।
विज्ञापन
Trending
Videos
उसे
बचाने
के
लिए
मां
पानी
में
उतरी
तो
वह
भी
डूबने
लगी।
यह
देख
मौसी
बचाने
गई।तीनों
को
तैरना
नहीं
आता
था।
गोताखोरों
ने
बड़ी
मशक्कत
के
बाद
तीनों
के
शवन
निकाले।
परिवार
इंदौर
का
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर
के
सांवेर
रोड
ई-सेक्टर
के
रहने
वाले
परिवार
के
तीन
सदस्यों
की
नर्मदा
नदी
में
डूबने
से
मौत
हो
गई।
परिजनों
ने
बताया
कि
हमारा
परिवा
महेश्वर
घूमने
के
लिए
सुबह
11
बजे
महेश्वर
पहुंचा
था।
मंदिरों
में
दर्शन
करने
के
बाद
दोपहर
दो
बजे
घाट
पर
स्नान
कर
रहा18
वर्षीय
विक्रम
राजपूज
डूबने
लगा
तो
यह
देख
मां
उर्मिला और
उसकी
बहन
25
वर्षीय
मोहिनी
ने
हाथ
पकड़
कर
उसे
बचाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
तीन
गहरे
पानी
में
पहुंच
चले
गए।
तीनों
को
तैरना
नहीं
आता
था।
हम
उन्हें
बचाते,
उससे
पहले
ही
तीनों
गहरे
पानी
में
चले
गए।
बाद
मेेंपुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
गोताखोरों
को
लेकर
घाट
पर
आई
और
तीनों
के
शव
को
निकाल
लिया।
शव
को
पोस्टमार्टम
के
बाद
इंदौर
पहुंचाया
गया।
हादसे
में
मृत
मोहिनी
का
डेढ
साल
का बेटा
है।
वह
भी
तब
घाट
पर
ही
था
और
अपनी
मां
को
न
पाकर
रोने
लगा
था।
आपको
बता
दे
कि
महेश्वर
घाट
पर
दो
साल
मेें
20
से
ज्यादा
मौते
हो
चुकी
है।
यहां
पानी
काफी
गहरा
है
और
फिसलन
के
कारण
लोग
गहरे
पानी
में
चले
जाते
है।