Indore: इंदौर में मंगलवार से नई कलेक्टर गाइड लाइन, शहर से जुड़े 122 गांवों में 70 प्रतिशत तक बढ़ौत्री

इंदौर
में
मंगलवार
से
नई
कलेक्टर
गाइड
लाइन
लागू
हो
जाएगी।
प्रदेश
सरकार
ने
इसकी
मंजूरी
दे
दी
है।
इंदौर
में
शहरों
से
ज्यादा
बढ़ोत्री
शहरी
सीमा
से
सटे
गांवों
में
हुई
है।
मास्टर
प्लान
में
शामिल
79
गांवों
के
अलावा
अहिल्यापथ,
इकाॅनामिक
काॅरिडोर,
आउटर
रिंग
रोड़
के 
आसपास
के
कुल
122
गांवों
में
दस
से
लेकर
70 प्रतिशत
तक
गाइडलाइन
बढ़ाई
जाएगी।
कुछ
क्षेत्रों
में
तो
50
प्रतिशत
से
ज्यादा
की
वृद्धि
भी
की
गई
है।
इंदौर
जिले
में
26
प्रतिशत
से
ज्यादा
गाइडलाइन
बढ़ी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

यह
खबर
भी
पढ़ें:इंदौर
में
स्मार्ट
मीटर
परियोजना
की
सफलता,
5
लाख
मीटर
से
पार
हुआ
आंकड़ा


विज्ञापन


विज्ञापन

इंदौर
में
कलेक्टर
गाइडलाइन
पर
दावे-आपत्तियों
के
निराकरण
के
बाद
उसे
मंजूरी
के
लिए
मूल्याकंन
समिति
ने
प्रदेश
सरकार
को
भेज
दिया
था।
वहां
से
इसे
लागू
करने
की
मंजूरी
मिल
चुकी
है।
इंदौर
में
3200
लोकेशनों
पर
गाइडलाइन
बढ़ाई
जा
रही
है,
जबकि
240
नई
काॅलोनियों
को
गाइडलाइन
के
दायरे
में
लिया
गया
है।
इस
बदलाव
से
प्राॅपर्टी
के
कीमतों
में
भी
वृद्धि
होगी।

 

इंदौर
में
सालभर
में
हुए
सौदों
के
आधार
पर
गाइडलाइन
में
इजाफा
किया
है।
इंदौर
में
शहरों
में
कम,
लेकिन
गांवों
में
सबसे
ज्यादा
बढ़ौत्री
देखी
गई
है।
खंडवा
रोड़
और उज्जैन
रोड़
पर 
ज्यादा
तेजी
देखने
को
मिली
है।
खंडवा
रोड,
मांगलिया,
उज्जैन
रोड 
सहित
3200
लोकेशनों
के
ज्यादातर
इलाके
शहरी
सीमा
से
सटे
है।
इनमे
बाइपास,
सुपर
काॅरिडोर,
नैनोद
जैसे
क्षेत्र
शामिल
है।


1112
लोकेशन
मर्ज

पोर्टल
के
हिसाब
से
इंदौर
में
1112
लोकेशनों
को
मर्ज
कर
407
नई
लोकेशन
बनाई
गई
है।
इसमें
भी
ग्रामीण
क्षेत्रों
की
लोकेशन
ज्यादा
है।
सबसे
ज्यादा
तेजी
उज्जैन
रोड
के
आसपास
देखी
जा
रही
है।
इस
इलाके
में
छह
लेन
इंदौर-उज्जैन
रोड
बनना
शुरू
हो
चुका
है।
इसके
अलावा
नए
पश्चिमी
रिंग
रोड
का
प्रभाव
भी
गाइडलाइन
पर
नजर
आ रहा
है।
इंदौर
विकास
प्राधिकरण
ने
जो
अहिल्या
पथ
की
योजना
लांच
की
है।
उसकी
वजह
से
भी
गाइडलाइन
में
वृद्धि
हुई
है।
इंदौर
में
कुछ
लोकेशनों
पर
30
से
लेकर
40
प्रतिशत
तक
गाइड
लाइन
बढ़ाई
गई
है।
इंदौर
एक
में
531,इंदौर
दो
में
596,
इंदौर
तीन
में
658,
इंदौर
चार
में
425,
महू
में
429,
सांवेर
में
348,देपालपुर
में
329
लोकेशनो
पर
गाइडलाइन
बदली
है।
इसे
नए
वित्तिय
वर्ष
1
अप्रैल
से
लागू
कर
दिया
जाएगा।