Indore News: रील बनाकर सोई 16 साल की लावण्या, फिर कभी नहीं उठी, हार्ट अटैक से मौत


इंदौर
के
परदेशीपुरा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
कुलकर्णी
का
भट्टा
निवासी
16
वर्षीय
लावण्या
जैन
की
रहस्यमय
हालात
में
मौत
हो
गई।
इस
मामले
ने
लोगों
को
चौंका
दिया
है,
क्योंकि
मृतका
की
उम्र
महज
16
वर्ष
थी।
जानकारी
के
अनुसार
लावण्या
ने
सोशल
मीडिया
के
लिए
एक
रील
बनाई
और
फिर
सो
गई।
जब
काफी
देर
तक
नहीं
उठी
तो
परिजनों
ने
उसे
जगाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
वह
नहीं
उठी।


विज्ञापन

Trending
Videos


अस्पताल
ले
जाते
ही
डॉक्टरों
ने
किया
मृत
घोषित

परिजन
उसे
तत्काल
पास
के
एक
निजी
अस्पताल
लेकर
पहुंचे,
जहां
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
मौत
की
जानकारी
मिलते
ही
परिवार
पर
दुखों
का
पहाड़
टूट
पड़ा।
युवती
की
अचानक
मौत
को
लेकर
परिवार
को
संदेह
है
कि
उसे
दिल
का
दौरा
(हार्ट
अटैक)
आया
था।
पुलिस
को
इस
संबंध
में
सूचना
दी
गई
और
मर्ग
कायम
कर
जांच
प्रक्रिया
प्रारंभ
कर
दी
गई
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


युवाओं
में
हार्ट
अटैक
की
घटनाओं
में
वृद्धि

हाल
के
दिनों
में
हार्ट
अटैक
से
युवाओं
की
मौत
के
मामले
तेजी
से
सामने

रहे
हैं,
जो
चिकित्सा
विशेषज्ञों
और
आमजन
के
लिए
चिंता
का
विषय
बन
गया
है।
16
वर्षीय
लावण्या
की
मौत
भी
इसी
संदर्भ
में
देखी
जा
रही
है।


पुलिस
ने
शुरू
की
जांच,
पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट
का
इंतजार

पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है
और
अब
पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट
का
इंतजार
किया
जा
रहा
है,
जिससे
मौत
के
वास्तविक
कारण
का
पता
चल
सके।
फिलहाल
इस
घटना
ने
इलाके
में
शोक
और
हैरानी
का
माहौल
बना
दिया
है।
हार्ट
स्पेशलिस्ट
डाक्टर
सगीर
अहमद
का
कहना
है
कि
युवा
वर्ग
को
स्वास्थ्य
और
मानसिक
तनाव
के
प्रति
सतर्क
रहना
चाहिए,
ताकि
ऐसी
दुखद
घटनाओं
से
बचा
जा
सके।हालांकि
इतनी
कम
उम्र
में
हार्ट
अटैक
होना
दुर्लभ
माना
जाता
है,
फिर
भी
इस
प्रकार
की
घटनाएं
बढ़
रही
हैं,
जिससे
युवाओं
की
जीवनशैली
और
स्वास्थ्य
पर
गंभीर
सवाल
उठ
रहे
हैं।