Indore News: “मेरे पास समय कम है” कहकर गई, फिर नहीं लौटी! युवती की संदिग्ध हालात में मौत


इंदौर
के
एरोड्रम
इलाके
में
रहने
वाली
23
वर्षीय
युवती
की
अचानक
तबीयत
बिगड़ने
से
संदिग्ध
परिस्थितियों
में
मौत
हो
गई।
परिजन
उसे
तत्काल
अस्पताल
ले
गए,
लेकिन
डॉक्टरों
ने
कुछ
देर
बाद
मृत
घोषित
कर
दिया।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
ने
शव
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
भेजकर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
एरोड्रम
पुलिस
के
मुताबिक,
मृतका
की
पहचान
निशा
(23)
पुत्री
मेवालाल
मौर्य,
निवासी
आम
कुंज,
के
रूप
में
हुई
है।
देर
रात
करीब
2
बजे
उसके
पड़ोसी
सचिन
और
उनके
पिता
उसे
एमवाय
अस्पताल
लेकर
पहुंचे
थे।
डॉक्टरों
ने
करीब
आधे
घंटे
तक
उपचार
करने
की
कोशिश
की,
लेकिन
उसे
बचाया
नहीं
जा
सका।
 


विज्ञापन


विज्ञापन


अस्पताल
ले
जाते
समय
बोली-
मेरे
पास
समय
कम
है

मृतका
के
भाई
भरत
ने
बताया
कि
रात
में
अचानक
निशा
को
पेट
में
तेज
दर्द
हुआ।
जब
उसकी
हालत
बिगड़ने
लगी,
तो
उसने
पड़ोसी
सचिन
को
कॉल
करके
तुरंत
अस्पताल
ले
चलने
के
लिए
कहा।
निशा
ने
जाते
समय
कहा,
“मेरे
पास
समय
कम
है”।
इस
पर
सचिन
अपने
पिता
को
साथ
लेकर
उसे
एक्टिवा
पर
अस्पताल
ले
गया।


पढ़ाई
छोड़
दी
थी

परिजनों
ने
बताया
कि
कुछ
समय
पहले
निशा
ने
अपनी
पढ़ाई
छोड़
दी
थी।
उसके
भाई
भरत
साउंड
सिस्टम
का
काम
करते
हैं,
जबकि
पिता
नगर
निगम
में
माली
के
पद
से
सेवानिवृत्त
हैं।
फिलहाल,
युवती
की
मौत
की
असली
वजह
स्पष्ट
नहीं
हो
पाई
है।
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
लिया
है
और
हर
एंगल
से
जांच
की
जा
रही
है।
डॉक्टरों
का
कहना
है
कि
पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट
आने
के
बाद
ही
मौत
के
सही
कारणों
का
पता
चलेगा।