Indore News: इंदौर में आंगनवाड़ी की हजारों भर्तियां, घर बैठे ऐसे भरें फॉर्म वरना छूट जाएगा मौका


इंदौर
के
रिक्त
आंगनवाड़ी
पदों
की
भर्ती
प्रक्रिया
शुरू
हो
गई
है।
इसके
लिए
04
जुलाई
2025
तक
ऑनलाइन
आवेदन
आमंत्रित
किए
गए
हैं।
आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता
एवं
आंगनवाड़ी
सहायिका
के
रिक्त
पदों
की
पूर्ति
हेतु
अनिवार्य
शैक्षणिक
योग्यता
हायर
सेकण्ड्री
(12वी
उत्तीर्ण)
अनिवार्य
है।
आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता
एवं
आंगनवाड़ी
सहायिका
के
रिक्त
पदों
की
पूर्ति
हेतु
 01.01.2025
की
स्थिति
में
आयु
18
से
35
वर्ष
होना
अनिवार्य
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos


आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता
के
341
तथा
सहायिकाओं
के
3281
रिक्त
पद

आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं
/सहायिकाओं
के
पूर्णतः
अस्थाई
(मानसेवी)
एवं
मानदेय
आधारित
आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता
के
341
तथा
सहायिकाओं
के
3281
रिक्त
पदों
की
पूर्ति
एमपी
ऑनलाइन
द्वारा
तैयार
चयन
पोर्टल
(https://chayan.mponline.gov.in)
के
माध्यम
से
प्राप्त
किए
जाएंगे।
ऑफलाइन
प्राप्त
आवेदनों
पर
विचार
नहीं
किया
जाएगा।
अंतिम
तिथि
तक
प्राप्त
आवेदन
में
संशोधन
किए
जाने
की
अंतिम
तिथि
07
जुलाई
2025
निर्धारित
की
गई
है।
परियोजना
अन्तर्गत
अंतिम
रूप
से
रिक्त
पदों
की
संख्या
एवं
वार्ड
तथा
स्थान
की
जानकारी
चयन
पोर्टल
पर
उपलब्ध
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

 

इन
बातों
का
ध्यान
रखें

रिक्त
पदों
की
पूर्ति
हेतु
आवश्यक
है
कि
जिस
ग्राम/नगरीय
क्षेत्र
के
वार्ड
में
रिक्त
पद
की
पूर्ति
की
जानी
है,
आवेदिका
ग्रामीण
क्षेत्र
में
उसी
राजस्व
ग्राम
एवं
शहरी/नगरीय
क्षेत्र
में
उसी
वार्ड
की
निवासी
होना
अनिवार्य
है।
अन्य
ग्राम/वार्ड
की
महिला
आवेदन
हेतु
पात्र
नहीं
है।
आवेदिका
द्वारा
रिक्त
पदों
हेतु
ऑनलाइन
भरते
समय
ही
आवेदन
पत्र
के
साथ
समस्त
प्रमाण-पत्र
पीडीएफ
फार्मेंट
में
अपलोड
किए
जाएंगे।
आवेदन
के
उपरांत
आवेदन
में
संशोधन
की
सुविधा
निर्धारित
अवधि
हेतु
ही
उपलब्ध
होगी।
ऑनलाइन
माध्यम
से
भरे
गए
आवेदन
के
प्रिंटआउट
की
प्रति
संबंधित
आवेदिका
द्वारा
सुरक्षित
रखी
जाएगी।
कार्यक्रम
अधिकारी
कार्यालय
एवं
बाल
विकास
परियोजना
कार्यालय
को
प्रेषित
नियुक्ति
संबंधी
आवेदन
पत्र
को
स्वीकार
नहीं
किया
जाएगा। 
 

हेल्पलाइन
नंबर 

आवेदन
एम.पी.
ऑनलाइन
द्वारा
स्थापित
कियोस्क
के
माध्यम
से
या
स्वयं
एमपी
ऑनलाइन
के
पोर्टल
पर
जाकर
भर
सकते
हैं।
एमपी
ऑनलाईन
द्वारा
भरे
जाने
वाले
आवेदन
के
लिए
शुल्क
राशि
रुपए
100/-
निर्धारित
है।
MP
Online
से
संबंधित
समस्या
के
लिए
हेल्पलाइन
नंबर
0755-6720208
है।