इंदौर
के
पास
खुड़ैल
क्षेत्र
में
एक
दर्दनाक
सड़क
हादसे
में
बीकॉम
प्रथम
वर्ष
के
छात्र
की
मौत
हो
गई।
छात्र
गुरुवार
दोपहर
को
परीक्षा
देने
के
लिए
बाइक
से
गुजराती
कॉलेज
जा
रहा
था,
तभी
आठ
मील
के
पास
पीछे
से
आ
रही
तेज
रफ्तार
बस
ने
उसे
जोरदार
टक्कर
मार
दी।
घायल
छात्र
को
तत्काल
एक
निजी
अस्पताल
ले
जाया
गया
और
बाद
में
एम.वाय.
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया,
जहां
इलाज
के
दौरान
उसकी
मौत
हो
गई।
विज्ञापन
Trending
Videos
यह
भी
पढ़ें…
Indore
News:
तेंदुए
का
हमला,
चार
दिन
में
3
को
शिकार
बनाया,
खौफ
में
जी
रहे
लोग
विज्ञापन
गंभीर
सिर
की
चोट
बनी
मौत
का
कारण,
रात
में
तोड़ा
दम
खुड़ैल
पुलिस
के
अनुसार,
हादसा
आठ
मील
के
रास्ते
पर
हुआ।
मृतक
छात्र
की
पहचान
गौरव
(20),
पुत्र
लाड़
सिंह
तंवर
के
रूप
में
हुई
है,
जो
ग्राम
सोमगुड़ाडिया
का
निवासी
था।
गौरव
बाइक
से
गुजराती
कॉलेज
में
प्री-एग्जाम
देने
जा
रहा
था,
जब
एक
तेज
रफ्तार
बस
ने
उसे
पीछे
से
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
गौरव
को
सिर
में
गंभीर
चोट
आई,
जिसके
बाद
उसे
तत्काल
एंबुलेंस
से
निजी
अस्पताल
पहुंचाया
गया।
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
उसे
एम.वाय.
अस्पताल
रेफर
किया
गया,
जहां
देर
रात
इलाज
के
दौरान
उसकी
मृत्यु
हो
गई।
परिवार
में
अकेला
बेटा
था
गौरव,
पिता
हैं
किसान
गौरव
के
परिवार
पर
इस
दुर्घटना
से
गहरा
आघात
पहुंचा
है।
परिजनों
के
अनुसार,
वह
बीकॉम
प्रथम
वर्ष
का
छात्र
था
और
उसकी
प्री-एग्जाम
की
परीक्षाएं
चल
रही
थीं।
गौरव
के
पिता
लाड़
सिंह
तंवर
किसान
हैं
और
गौरव
उनके
इकलौते
बेटे
थे।
परिवार
में
उसकी
एक
छोटी
बहन
भी
है।
बेटे
की
असमय
मृत्यु
से
परिवार
पूरी
तरह
टूट
गया
है
और
गांव
में
शोक
का
माहौल
है।
बस
चालक
मौके
से
फरार,
पुलिस
कर
रही
तलाश
पुलिस
अधिकारियों
के
मुताबिक,
हादसे
के
बाद
बस
चालक
वाहन
लेकर
मौके
से
फरार
हो
गया।
फिलहाल
पुलिस
द्वारा
चालक
की
पहचान
करने
और
उसे
पकड़ने
के
प्रयास
किए
जा
रहे
हैं।
दुर्घटना
के
सटीक
कारणों
की
जांच
जारी
है
और
सीसीटीवी
फुटेज
भी
खंगाले
जा
रहे
हैं,
ताकि
हादसे
की
पूरी
सच्चाई
सामने
आ
सके।