Crime
Scene
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
इंदौर
से
लापता
एक
रेस्टोरेंट
संचालक
का
शव
नर्मदा
नदी
में
तैरता
मिला।
वह
बाणगंगा
इलाके
से
मंगलवार
से
लापता
था।
वह
बाइक
लेकर
अपने
घर
से
निकला
था।
हालांकि
पुलिस
को
उसकी
बाइक
नहीं
मिली
है।
पुलिस
ने
शव
का
पोस्टमार्टम
कराकर
परिवार
को
सौंप
दिया
है।
परिजन
ने
हत्या
का
संदेह
जाहिर
किया
है।
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है।
बाणगंगा
पुलिस
ने
बताया
कि
प्रीतम
दास
नायक
निवासी
रेवती
रेंज
घर
से
बाइक
पर
निकला
था।
मंगलवार
को
उसका
शव
सेमलिया
के
नजदीक
नर्मदा
नदी
में
मिला।
इसके
बाद
परिजन
को
जानकारी
दी
गई।
परिजन
ने
बताा
कि
वह
रविवार
को
अपने
घर
से
निकला
था,
उसके
बाद
वापस
नहीं
आया।
उसकी
तलाश
कर
रहे
थे
लेकिन
उसका
मोबाइल
भी
बंद
आ
रहा
था।
स्थानीय
पुलिस
ने
कपड़ों
से
मिले
आधार
कार्ड
से
उसे
पहचाना
और
परिजन
को
सूचना
दी।
पुलिस
को
अभी
प्रीतम
की
बाइक
नहीं
मिली
है।
परिवार
ने
उसकी
मौत
को
लेकर
संदेह
जताया
है।
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है।