Indore News: प्रेमी ने करवाई डॉक्टर की हत्या, अंतिम संस्कार से पत्नी और उसके घरवाले गिरफ्तार

indore news doctors murder crime case love triangle story

डॉक्टर
सुनील
और
उनकी
पत्नी
सोनाली
साहू


फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
में
होम्योपैथ
डॉक्टर
सुनील
साहू
की
हत्या
का
पुलिस
ने
खुलासा
कर
दिया
है।
इस
वारदात
को
डॉक्टर
की
पत्नी
सोनाली
साहू
के
प्रेमी,
उज्जैन
निवासी
संतोष
शर्मा
ने
अंजाम
दिलवाया।
उसने
भाड़े
के
दो
हत्यारों
के
साथ
मिलकर
इस
हत्या
की
साजिश
रची।
पुलिस
ने
हत्या
में
इस्तेमाल
कार
उज्जैन
से
बरामद
की
है।
जब
पुलिस
आरोपी
को
पकड़ने
उसके
घर
पहुंची,
तो
वह
छत
से
कूदकर
फरार
हो
गया। 


विज्ञापन

Trending
Videos


शुक्रवार
को
हुई
थी
हत्या

घटना
शुक्रवार
रात
10.40
बजे
जीवन
धारा
हेल्थ
क्लिनिक
में
हुई,
जहां
तीन
नकाबपोश
बदमाशों
ने
डॉक्टर
पर
गोली
चला
दी।
पुलिस
ने
घटनास्थल
और
आसपास
के
सीसीटीवी
फुटेज
खंगाले,
जिससे
पता
चला
कि
हत्यारे
सफेद
कार
में
आए
थे।
हत्या
के
बाद
वे
टोल
नाकों
से
बचते
हुए
इंदौर
की
गलियों
में
कार
घुमाते
रहे
और
फिर
उज्जैन
पहुंचे। 


विज्ञापन


विज्ञापन


पत्नी
का
वकील
से
था
प्रेम
प्रसंग

पुलिस
जांच
में
पता
चला
कि
डॉक्टर
की
पत्नी
सोनाली
साहू
का
संतोष
शर्मा
के
साथ
प्रेम
संबंध
था।
सोनाली
एक
आईटी
कंपनी
में
काम
करती
है
और
संतोष
वकील
है।
सोनाली
ने
पूछताछ
में
स्वीकार
किया
कि
संतोष
से
उसकी
दोस्ती
कई
वर्षों
से
थी।
हालांकि,
वह
शादीशुदा
था
और
उसका
19
वर्षीय
बेटा
भी
है।
इसके
बावजूद
वह
सोनाली
पर
शादी
के
लिए
दबाव
डालता
था।
सोनाली
के
अनुसार,
वह
केवल
अवैध
संबंध
बनाए
रखना
चाहती
थी,
लेकिन
संतोष
ने
दो
सुपारी
किलर्स
की
मदद
से
डॉक्टर
की
हत्या
की
योजना
बनाई। 


छत
से
कूदकर
भागा

एसीपी
रुबीना
मिजवानी
ने
बताया
कि
वारदात
के
बाद
संतोष
ने
सोनाली
और
उसके
परिवार
को
जानकारी
दी
थी।
हत्या
के
बाद
संतोष
अपने
घर
उज्जैन
चला
गया।
पुलिस
जब
वहां
पहुंची,
तो
वह
छत
से
कूदकर
भाग
गया।
डीसीपी
विनोद
कुमार
मीना
के
नेतृत्व
में
पुलिस
टीम
उसकी
तलाश
में
उत्तरप्रदेश
रवाना
हो
चुकी
है। 

अंतिम
संस्कार
से
गिरफ्तार
किया

डॉक्टर
की
पत्नी
सोनाली
और
उनके
परिजनों
को
पुलिस
ने
कुंभराज
(गुना)
से
हिरासत
में
लिया,
जहां
वे
अंतिम
संस्कार
में
शामिल
होने
गए
थे।
उनके
मोबाइल
और
संतोष
के
घर
से
मिले
सबूतों
की
जांच
की
जा
रही
है।
पुलिस
सोनाली
की
इस
षड्यंत्र
में
भूमिका
और
उसकी
संलिप्तता
की
जांच
कर
रही
है।