इंदौर
में
बारिश
के
दौरान
कई
बस्तियों
में
जलभराव
हो
जाता
है।
तेज
बारिश
की
स्थिति
में
न
सिर्फ
लोगों
के
घरों
में
पानी
भर
जाता
है
बल्कि
कई
बार
जान
जाने
का
खतरा
भी
बना
रहता
है।
कान्ह
नदी
और
बड़े
नालों
के
किनारे
बनी
कई
बस्तियां
लगातार
बढ़ती
जा
रही
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
इन
क्षेत्रों
में
बरसती
है
आफत
इंदौर
में
कई
क्षेत्र
कान्ह
नदी
और
बड़े
नालों
के
आसपास
बसे
हुए
हैं।
यहां
पर
लगातार
बस्तियां
बढ़
रही
हैं
और
निगम
सिर्फ
मौन
बना
हुआ
है।
इनमें
हरसिद्धि
से
लेकर
गणगौर
घाट
का
क्षेत्र
शामिल
है।
इसके
अलावा
छावनी
के
पीछे
बनी
बस्तियां
और
गाडराखेड़ी
में
नाले
के
आसपास
बनी
बस्तियां
भी
डूब
में
आ
जाती
हैं।
विज्ञापन
बार
बार
समझाइश
दे
रहा
निगम
हर
बार
बारिश
में
कान्ह
नदी
के
किनारे
की
बस्तियों
में
जलजमाव
के
कारण
रहवासियों
को
शिफ्ट
कराना
पड़ता
है।
पिछले
दिनों
हरसिद्धि
से
गणगौर
घाट
तक
नई
सड़क
बनाने
को
लेकर
रहवासियों
को
फ्लैट
दिए
जाने
के
सिलसिले
में
चर्चा
की
गई
थी,
मगर
कई
रहवासी
इसके
विरोध
में
थे।
अब
निगम
फिर
से
टीमों
के
माध्यम
से
रहवासियों
को
समझाइश
देगा।
तोड़ा
क्षेत्र
में
भी
कुछ
मकानों
को
बारिश
के
चलते
शिफ्ट
किया
जाना
है।
सीपी
शेखर
नगर
को
हटाया
नगर
निगम
अधिकारियों
के
मुताबिक
हर
बार
बारिश
में
कान्ह
नदी
में
जलस्तर
बढ़ने
के
कारण
आसपास
के
रहवासियों
की
मुसीबत
हो
जाती
है।
ऐसे
में
निगम
की
टीमों
को
भी
मोर्चा
संभालना
पड़ता
है
और
उन
लोगों
को
सुरक्षित
स्थानों
पर
शिफ्ट
कराना
पड़ता
है।
सबसे
पहले
बड़ी
बस्ती
सीपी
शेखर
नगर
थी,
जिसे
हटा
दिया
गया।
अब
निगम
हरसिद्धि
से
लेकर
गणगौर
घाट
तक
नई
सड़क
बनाने
की
तैयारी
में
है
और
उसी
के
चलते
नदी
किनारे
के
कई
मकानों
को
हटाया
जाना
है।
लोग
फ्लैट
में
जाने
को
तैयार
नहीं
मकानों
को
हटाने
और
लोगों
को
शिफ्ट
करने
के
लिए
पिछले
दिनों
निगम
अफसरों
ने
झोनलों
पर
प्रभावित
परिवारों
की
सूची
भी
चस्पा
की
थी,
ताकि
सूची
को
लेकर
बाद
में
कोई
विवाद
न
हो।
वहां
रहने
वाले
कई
लोग
फ्लैट
में
जाने
को
तैयार
नहीं
थे,
जबकि
कुछ
लोग
तैयार
हो
गए
थे।
बाद
में
वे
भी
शिफ्ट
होने
को
लेकर
इनकार
कर
चुके
हैं।
अब
निगम
फिर
से
उन्हें
समझाइश
देने
का
काम
शुरू
करने
जा
रहा
है,
ताकि
बस्ती
में
रहने
वालों
को
वहां
से
शिफ्ट
कराया
जा
सके
और
बारिश
में
उन्हें
परेशानी
न
हो।
इसके
अलावा
कई
अन्य
क्षेत्रों
में
भी
नदी
किनारे
रहने
वाले
परिवारों
को
अभी
से
चिह्नित
कर
शिफ्ट
कराने
की
तैयारी
है।