इंदौर
का
स्वच्छता
का
डंका
न
सिर्फ
देश
में
बल्कि
दुनियाभर
में
बजता
है।
भारत
में
ही
हर
पार्टी
के
नेता
इंदौर
की
स्वच्छता
के
गुर
सिखाने
के
लिए
अपने
दल
भेजते
रहते
हैं।
समय
समय
पर
देशभर
के
जनप्रतिनिधि
इंदौर
की
तारीफ
भी
करते
रहते
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
कांग्रेस
सांसद
बोले
स्वच्छता
सीखने
यूरोप
क्यों
जा
रहे,
इंदौर
जाइए
इस
साल
मार्च
में
चेन्नई
का
विशेष
दल
स्वच्छता
के
गुर
सीखने
यूरोप
जा
रहा
था।
कांग्रेस
के
सांसद
कार्ति
चिदंबरम
इस
पर
नाराज
हो
गए
और
कहा
कि
चेन्नई
नगर
निगम
के
अधिकारियों
को
कचरा
प्रबंधन
के
गुर
सीखने
के
लिए
यूरोप
क्यों
जाना
चाहिए।
उन्होंने
कहा
कि
इसके
लिए
सबसे
पहले
इंदौर
का
दौरा
किया
जाना
चाहिए।
विज्ञापन
रायपुर
की
महापौर
बोली
इंदौर
जैसे
काम
करेंगे,
नंबर
वन
बनेंगे
पिछले
महीने
इंदौर
आई
रायपुर
नगर
निगम
की
महापौर
मीनल
चौबे
ने
इंदौर
में
दो
दिवसीय
कार्यक्रम
में
स्वच्छता
की
बारीकियां
सीखी।
यहां
से
लौटने
के
बाद
रायपुर
की
स्वच्छता
और
विकास
के
लिए
कई
ठोस
कदमों
की
घोषणा
की।
महापौर
ने
बताया
कि
इंदौर
से
मिले
अनुभव
और
मॉडल
को
रायपुर
में
अपनाकर
शहर
को
स्वच्छता
के
मामले
में
नई
ऊंचाइयों
पर
ले
जाने
का
प्रयास
किया
जाएगा।
महापौर
चौबे
ने
कहा
कि
रायपुर
में
इंदौर
की
तरह
सिंगल
यूज
प्लास्टिक
पर
पूर्ण
प्रतिबंध
लगाने
के
लिए
आमजन
को
जागरूक
किया
जाएगा।
इसमें
एनजीओ
की
भागीदारी
भी
सुनिश्चित
की
जाएगी।
साथ
ही
शहर
के
सभी
10
जोनों
में
आरआरआर
(रियूज,
रिड्यूस,
रिसाइकल)
केंद्र
खोलकर
उनके
प्रभावी
संचालन
के
लिए
एनजीओ
के
सहयोग
से
रणनीति
बनाई
जाएगी।
भागलपुर
की
महापौर
बोली
इंदौर
की
ट्रेनिंग
से
हुआ
फायदा
भागलपुर
की
महापौर
वसुंधरा
लाल
ने
अपने
शहर
के
सफाई
कर्मचारियों
को
इंदौर
भेजा
ताकि
वे
वहां
की
सफाई
व्यवस्था
को
समझकर
भागलपुर
में
लागू
कर
सकें।
वसुंधरा
ने
कहा
कि
इंदौर
में
सफाई
व्यवस्था
की
ट्रेनिंग
लेकर
आने
के
बाद
सफाई
कर्मचारियों
को
और
अधिक
कुशल
बनाया
गया,
जिससे
शहर
को
स्वच्छ
और
हाईटेक
बनाया
जा
रहा
है।
हरियाणा
के
सीएम
बोले
इंदौर
जाएं
हमारे
राज्य
के
महापौर,
वहां
से
सीखकर
आएं
हरियाणा
के
सीएम
नायब
सिंह
सैनी
ने
कहा
कि
फरीदाबाद
और
करनाल
को
स्मार्ट
सिटी
बनाया
जाएगा।
साथ
ही
कहा
कि
प्रदेश
के
मेयर
और
पार्षदों
को
इंदौर
जाकर
योजनाओं
और
मॉडल
का
अध्ययन
करना
चाहिए,
ताकि
हरियाणा
के
शहरों
में
भी
उसी
प्रकार
के
मॉडल
लागू
किए
जा
सकें।