Indore News: पति ने लगाई फांसी, देवर ने लगाए भाभी पर आरोप, बोला भाई के शरीर पर चोट के निशान

indore news Husband hanged himself brother-in-law accused sister-in-law

सुरेन्द्र


फोटो
:
अमर
उजाला,
डिजिटल,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
में
एक
प्लम्बर
ने
सुसाइड
कर
लिया।
भाई
ने
आरोप
लगाया
है
कि
उसे
मारकर
फंदे
पर
लटकाया
गया
है।
उसने
कहा
कि
उसके
शरीर
पर
चोट
के
निशान
हैं।
भाई
ने
अपनी
भाभी
पर
ही
इसका
आरोप
लगाया
है। 

खुड़ैल
पुलिस
ने
बताया
कि
ग्राम
सिवनी
में
सुरेन्द्र
(32)
पुत्र
कल्याण
सिंह
ठाकुर
ने
घर
में
फांसी
लगा
ली।
उसे
पत्नी
स्वाति
ने
सबसे
पहले
देखा
और
परिवार
को
इसकी
जानकारी
दी।
इसके
बाद
परिजन
ने
पुलिस
को
बुलाय
और
शव
को
नीचे
उतारा।
पुलिस
ने
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
जिला
अस्पताल
भेजा
है। 

जिला
अस्पताल
में
भाई
सत्येन्द्र
सिंह
ठाकुर
ने
कहा
कि
सुरेन्द्र
को
मारकर
फंदे
पर
लटकाया
गया
है।
उसके
शरीर
पर
चोट
के
निशान
हैं।
चेहरा
ओर
दोनों
हाथ
के
साथ
प्रायवेट
पार्ट
पर
भी
चोट
के
निशान
हैं।
सत्येन्द्र
ने
इस
मामले
में
सुरेन्द्र
की
पत्नी
स्वाति
पर
ही
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।
सत्येन्द्र
के
मुताबिक
करीब
चार
साल
पहले
भाई
की
शादी
हुई
थी।
परिवार
का
कहना
है
कि
सुरेन्द्र
नल
फीटिंग
का
काम
करता
था।
उसके
परिवार
में
दो
बच्चे
हैं।
पुलिस
का
कहना
है
कि
पोस्टमार्टम
रिपोर्ट
के
बाद
ही
हत्या
ओर
आत्महत्या
से
पर्दा
उठ
पाएगा।
भाई
ने
जो
आरोप
लगाए
हैं
उन
पर
भी
जांच
की
जा
रही
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन