
Indore
News
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
आज
शहर
में
नए
साल
का
जश्न
मनाने
की
तैयारियां
जोरों
पर
हैं।
थर्टी
फर्स्ट
के
मौके
पर
शहर
भर
में
500
से
अधिक
पार्टियों
का
आयोजन
होगा।
घरों
से
लेकर
होटल,
रेस्टोरेंट,
फार्म
हाउस
और
गार्डनों
तक
हर
जगह
उत्सव
का
माहौल
रहेगा।
इनमें
शराब
परोसने
के
लिए
आबकारी
विभाग
से
अस्थायी
लाइसेंस
लेना
अनिवार्य
किया
गया
है।
घर
पर
शराब
परोसने
के
लिए
500
रुपए
का
लाइसेंस,
बाहरी
आयोजन
के
लिए
5
हजार
रुपए,
और
खाना
पकाने
सहित
आयोजन
के
लिए
10
हजार
रुपए
का
लाइसेंस
निर्धारित
किया
गया
है।
पुलिस
और
यातायात
विभाग
ने
भी
विशेष
तैयारियां
की
हैं।
शहर
के
सभी
प्रमुख
चौराहों
पर
सख्त
चेकिंग
होगी
और
शराब
पीकर
वाहन
चलाने
वालों
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
जाएगी।
हुड़दंग
करने
वालों
को
हवालात
भेजने
की
चेतावनी
दी
गई
है।
पुलिस
प्रशासन
ने
होटल,
मैरिज
गार्डन
और
फार्म
हाउस
के
आयोजकों
के
साथ
बैठक
कर
स्पष्ट
दिशा-निर्देश
जारी
किए
हैं।
सभी
बार
रात
11:30
बजे
तक
ही
खुले
रहेंगे।
इसके
बाद
शराब
परोसी
गई
तो
बार
सील
करने
और
अन्य
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।
विज्ञापन
Trending
Videos
लाइसेंस
की
अनिवार्यता
सुनिश्चित
की
जाए
फार्म
हाउस
और
अन्य
ठिकानों
पर
होने
वाली
पार्टियों
की
निगरानी
ड्रोन
के
माध्यम
से
की
जाएगी।
पुलिस
बॉडी
वॉर्न
कैमरे,
पोर्टेबल
जीपीएस
ड्रोन
और
ब्रीथ
एनालाइजर
जैसे
उपकरणों
का
इस्तेमाल
करेगी।
डेढ़
हजार
से
अधिक
पुलिस
और
यातायातकर्मी
सड़कों
और
चौराहों
पर
तैनात
रहेंगे।
खासतौर
पर
विजय
नगर,
लसूड़िया,
खजराना,
तिलक
नगर,
कनाडिया,
खंडवा
रोड,
एमआईजी,
और
बायपास
के
क्षेत्रों
में
निगरानी
बढ़ाई
जाएगी।
कलेक्टर
आशीष
सिंह
ने
सहायक
आबकारी
आयुक्त
मनीष
खरे
को
निर्देश
दिए
हैं
कि
आबकारी
विभाग
का
अमला
भी
सक्रिय
रहे।
जिन
भी
स्थानों
पर
शराब
पार्टी
आयोजित
की
जा
रही
है,
वहां
लाइसेंस
की
अनिवार्यता
सुनिश्चित
की
जाए।
सोशल
मीडिया
और
अन्य
माध्यमों
से
चिन्हित
आयोजकों
को
लाइसेंस
लेने
की
सख्त
हिदायत
दी
गई
है।
बगैर
लाइसेंस
के
शराब
पार्टी
आयोजित
करने
पर
आयोजकों
के
साथ
ही
शराब
सेवन
करने
वालों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
होगी।
आबकारी
विभाग
द्वारा
एक
दिन
का
आकस्मिक
लाइसेंस
जारी
किया
जाता
है,
जिसे
निर्धारित
शुल्क
के
साथ
ऑनलाइन
प्राप्त
किया
जा
सकता
है।
लाइसेंस
लेकर
ही
तय
अवधि
में
शराब
परोसने
की
अनुमति
दी
जाएगी।
विभाग
पहले
से
ही
पब
और
बार
की
एआई
बेस्ड
सीसीटीवी
कैमरों
के
जरिए
निगरानी
कर
रहा
है।
कंट्रोल
रूम
की
विशेष
टीम
आज
रात
इनकी
गतिविधियों
पर
नजर
रखेगी,
ताकि
12
बजे
के
बाद
शराब
सेवन
न
हो।
विज्ञापन