एरोड्रम
क्षेत्र
में
रहने
वाले
एक
रेडीमेड
कपड़ा
व्यापारी
ने
शुक्रवार
देर
शाम
जिला
अस्पताल
के
बाहर
जहर
खा
लिया।
व्यापारी
ने
आत्महत्या
से
पहले
एक
वीडियो
रिकॉर्ड
किया,
जिसमें
उसने
कुछ
लोगों
पर
कर्ज
के
पैसे
को
लेकर
मानसिक
प्रताड़ना
देने
के
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।
व्यापारी
के
परिजनों
के
अनुसार
वह
समय
पर
सभी
कर्ज
चुकाता
रहा,
लेकिन
अधिक
ब्याज
की
मांग
को
लेकर
उसे
बार-बार
परेशान
किया
जा
रहा
था,
जिससे
वह
गहरे
तनाव
में
था।
विज्ञापन
Trending
Videos
यह
भी
पढ़ें…
Indore
News:
सरकारी
अस्पताल
में
जन्मी
5.43
किलो
की
बच्ची,
बना
MP
का
नया
रिकॉर्ड
विज्ञापन
चंदन
नगर
थाना
पुलिस
के
मुताबिक,
मृतक
की
पहचान
महेन्द्र
जाधव
(पुत्र
कांतिलाल
जाधव,
निवासी
पल्हर
नगर)
के
रूप
में
हुई
है।
उसे
शुक्रवार
शाम
जिला
अस्पताल
लाया
गया
था,
जहां
उपचार
के
दौरान
उसकी
मौत
हो
गई।
पुलिस
ने
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
मॉर्चुरी
भेज
दिया
है
और
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
जहर
खाकर
अस्पताल
पहुंचा
महेन्द्र
के
भाई
जितेन्द्र
ने
बताया
कि
महेन्द्र
अपनी
एक्टिवा
से
जिला
अस्पताल
पहुंचा
था।
वहां
उसने
जहर
खा
लिया
और
सीधे
अस्पताल
के
अंदर
जाकर
डॉक्टरों
को
खुद
बताया
कि
उसने
जहर
पी
लिया
है।
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
हालत
बिगड़ने
पर
उसे
एमवाय
अस्पताल
रेफर
किया
गया,
लेकिन
रास्ते
में
ही
उसकी
मौत
हो
गई।
पुलिस
परेशान
करने
वालो
को
तलाश
रही
पुलिस
अब
उस
वीडियो
की
जांच
कर
रही
है,
जिसमें
महेन्द्र
ने
खुद
को
प्रताड़ित
करने
वालों
के
नाम
लिए
हैं।
वहीं,
परिवार
और
स्थानीय
व्यापारी
वर्ग
ने
दोषियों
पर
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।