Indore News: बर्थडे पार्टी में हंगामा, युवकों ने पुलिस को दी धमकी

Indore News Ruckus at birthday party, youths threaten police

Indore
News


फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
के
द्वारकापुरी
क्षेत्र
में
सोमवार
रात
बर्थडे
पार्टी
के
दौरान
जमकर
हंगामा
हुआ।
प्रजापत
नगर
इलाके
में
सड़क
पर
एक
बच्चे
की
बर्थडे
पार्टी
का
आयोजन
किया
गया
था।
इस
कार्यक्रम
में
तेज
आवाज
में
डीजे
बजाया
जा
रहा
था
और
लोग
शराब
के
नशे
में
थे।
देर
रात
तक
जारी
इस
शोर-शराबे
से
परेशान
होकर
रहवासियों
ने
पुलिस
कंट्रोल
रूम
में
शिकायत
दर्ज
कराई।
मौके
पर
बीट
पुलिसकर्मी
पहुंचे
तो
पार्टी
कर
रहे
लोग
शराब
के
नशे
में
उनसे
बहस
करने
लगे।
कुछ
लोगों
ने
पुलिसकर्मियों
का
वीडियो
बनाना
शुरू
कर
दिया
और
उन
पर
ही
आरोप
लगाने
की
कोशिश
की।
स्थिति
बिगड़ती
देख
बीट
पुलिस
ने
अन्य
थानों
से
बल
मंगवाया।
पुलिस
बल
ने
मौके
पर
पहुंचकर
पार्टी
बंद
कराई
और
वहां
मौजूद
युवकों
को
थाने
ले
जाया
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos


झूठे
आरोप
लगाए

एसीपी
अन्नपूर्णा
शिवेंद्र
जोशी
ने
बताया
कि
पार्टी
का
आयोजन
राजू
नाम
के
व्यक्ति
ने
किया
था।
यह
आयोजन
रात
करीब
2
बजे
तक
चल
रहा
था।
तेज
आवाज
में
डीजे
बजाने
और
शराब
पीने
के
कारण
आसपास
के
लोग
परेशान
हो
गए
थे।
जब
पुलिस
ने
हस्तक्षेप
किया,
तो
युवक
वर्दी
उतारने
की
धमकी
देने
लगे।
उन्होंने
पुलिस
पर
झूठे
आरोप
लगाए,
जैसे
कि
पुलिस
शराब
पीकर
आई
है
और
उनसे
पैसे
मांग
रही
है।
पुलिस
ने
इसे
सिरे
से
खारिज
कर
दिया।
एसीपी
जोशी
के
अनुसार,
युवकों
ने
अपने
बचाव
के
लिए
मनगढ़ंत
आरोप
लगाए।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
स्थिति
संभाली
और
राजू
समेत
सात
युवकों
को
हिरासत
में
लिया।
इन
सभी
पर
प्रतिबंधात्मक
धाराओं
में
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
एसीपी
ने
यह
भी
कहा
कि
इन
आरोपियों
को
मंगलवार
को
जेल
भेजने
की
कार्रवाई
की
जाएगी। 


विज्ञापन


विज्ञापन