
कार्ऱवाई
के
दौरान
बड़ी
मात्रा
में
प्लास्टिक
जब्त
किया
गया।
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
इंदौर
में
सिंगल
यूज
प्लास्टिक
पर
प्रतिबंध
है।
इसी
के
चलते
प्रशासन
जगह
जगह
छापे
मारकर
सिंगल
यूज
प्लास्टिक
जब्त
कर
रहा
है।
जहां
पर
भी
सिंगल
यूज
प्लास्टिक
मिल
रहा
है
वहां
पर
प्रतिबंधात्मक
कार्रवाई
के
साथ
जुर्माना
भी
लगाया
जा
रहा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
प्रतिबंधित
प्लास्टिक
बेच
रहे
थे
सोमवार
को
नगर
निगम
की
टीम
ने
देवकी
नगर
से
125
किलो
अमानक
प्लास्टिक
जब्त
किया।
यहां
के
सप्लायर्स
दर्शन
प्लास्टिक
के
खिलाफ
टीम
ने
यह
छापामार
कार्रवाई
की।
हेल्थ
ऑफिसर
राजेश
जायसवाल
ने
बताया
कि
कार्रवाई
में
बड़ी
मात्रा
में
अमानक
स्तर
की
पॉलिथीन
बरामद
की
गई।
सप्लायर
के
द्वारा
एमआर
9
के
समीप
मौजूद
मंडी
में
यह
प्लास्टिक
सप्लाई
की
जाती
थी।
इसमें
प्रतिबंधित
प्लास्टिक
पॉलिथीन
और
अन्य
कुछ
प्रोडक्ट्स
हैं।
निगम
ने
जुर्माना
लगाया
है
और
दुकान
को
सील
किया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जीवालों,
दुकानदारों
पर
भी
एक्शन
निगम
की
टीम
इन
दिनों
सब्जीवालों,
दुकानदारों
पर
भी
एक्शन
ले
रही
है।
अलग
अलग
क्षेत्रों
के
लिए
टीमें
गठित
की
गई
है।
जब्त
सामान
के
हिसाब
से
जुर्माना
लगाया
जा
रहा
है।