इंदौर
से
देवास
रोड
पर
लग
रहे
जाम
में
कुछ
राहत
जरूर
मिली
है
लेकिन
बीच
बीच
में
जाम
लगातार
लग
रहा
है।
पिछले
चार
दिन
से
जाम
से
जूझ
रहे
लोगों
को
आज
दिन
में
रास्ता
सुलभ
मिला
लेकिन
शाम
होते
होते
फिर
कई
बार
जाम
लगने
लगा।
इंदौर
से
देवास
के
बीच
अर्जुन
बरोद
पर
बन
रहे
ब्रिज
के
कारण
यह
जाम
लग
रहा
है।
उस
हाईवे
पर
इन
दिनों
निर्माण
कार्य
जोरों
पर
है,
जिससे
जाम
की
स्थिति
बनी
हुई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
खासकर
एबी
रोड
के
अर्जुन
बरोद
से
डकाच्या
के
बीच
पुलिया
और
सड़क
निर्माण
के
चलते
कई
वाहन
जाम
में
फंस
रहे
हैं।
यह
स्थिति
आपातकालीन
सेवाओं
को
भी
प्रभावित
कर
रही
है,
जिससे
एम्बुलेंस
की
आवाजाही
में
बाधा
आ
रही
है
और
मरीजों
की
जान
पर
बन
रही
है।
इसी
को
देखते
हुए
पुलिस
प्रशासन
ने
रात
के
समय
ट्रैफिक
डायवर्ट
करने
का
निर्णय
लिया
है।
विज्ञापन
रात
12
से
सुबह
7
तक
रहेगा
डायवर्जन,
दिन
में
खुलेगा
मार्ग
शासन
और
प्रशासन
के
अधिकारियों
के
साथ
जनप्रतिनिधियों
ने
मौके
पर
पहुंचकर
समस्या
का
जायजा
लिया
और
ट्रैफिक
डायवर्जन
को
लेकर
रणनीति
बनाई।
तय
किया
गया
कि
रात
12
बजे
से
सुबह
7
बजे
तक
सर्विस
रोड
पर
निर्माण
कार्य
किया
जाएगा,
इस
दौरान
ट्रैफिक
पूरी
तरह
बंद
रहेगा।
सुबह
होते
ही
मार्ग
दोबारा
खोल
दिया
जाएगा
ताकि
दिन
में
यातायात
सुचारू
रूप
से
चल
सके।
वाहनों
के
लिए
वैकल्पिक
मार्ग
तय,
भारी
वाहन
नेमावर
रोड
पर
डायवर्ट
डीएसपी
उमाकांत
चौधरी
ने
जानकारी
दी
कि
रात
के
समय
देवास
की
ओर
जाने
वाले
वाहनों
को
एमआर-11
होते
हुए
देवास
नाके
से
सांवेर
रोड
की
तरफ
मोड़ा
जाएगा।
वहीं,
भारी
वाहनों
को
मानपुर
में
रोककर
लेबड़
और
गरोठ
रोड
पर
ट्रांसफर
किया
गया
है।
फिलहाल
इंदौर
और
आसपास
के
क्षेत्रों
से
जाने
वाले
ट्रकों
को
नेमावर
रोड
पर
डायवर्ट
किया
जा
रहा
है।
ट्रैफिक
व्यवस्था
बनाए
रखने
के
लिए
मौके
पर
25
पुलिसकर्मी
तैनात
किए
गए
हैं।
मुंबई
से
आने
वाली
गाड़ियों
को
भी
बदला
गया
मार्ग
गुरुवार
दोपहर
के
बाद
मुंबई
से
आने
वाले
भारी
वाहनों
को
बदनावर
और
नेमावर
रोड
की
ओर
डायवर्ट
कर
दिया
गया।
डीएसपी
चौधरी
ने
बताया
कि
अर्जुन
बरोदा
क्षेत्र
में
सड़क
का
कार्य
जारी
है,
ऐसे
में
मुंबई
से
इंदौर
की
ओर
आने
वाले
वाहन
एमआर-11,
देवास
नाका
और
सांवेर
रोड
होते
हुए
आगे
बढ़
सकते
हैं।
प्रशासन
ने
नागरिकों
से
अपील
की
है
कि
वैकल्पिक
मार्ग
का
उपयोग
कर
सहयोग
करें।