शहर
की
चोइथराम
फूल
मंडी
में
शुक्रवार
शाम
एक
सब्जी
विक्रेता
की
डंडे
और
रॉड
से
पीट-पीटकर
हत्या
कर
दी
गई।
यह
सनसनीखेज
वारदात
मंडी
परिसर
के
भीतर
ही
हुई,
जहां
3
से
4
हमलावरों
ने
युवक
पर
हमला
कर
दिया
और
मौके
से
फरार
हो
गए।
विज्ञापन
Trending
Videos
राजेंद्र
नगर
थाना
पुलिस
के
अनुसार,
मृतक
की
पहचान
विष्णु
उर्फ
चंपू
पंवार
(पुत्र
अमन
पंवार,
निवासी
गड़बड़ी
पुलिया)
के
रूप
में
हुई
है।
वह
मंडी
में
सब्जी
बेचने
और
हम्माली
का
काम
करता
था।
शुक्रवार
शाम
कुछ
बदमाशों
ने
उस
पर
अचानक
डंडों
और
रॉड
से
हमला
कर
दिया,
जिससे
वह
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।
पास
के
अस्पताल
ले
जाने
पर
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
प्रत्यक्षदर्शी
और
मंडी
में
स्क्रैप
का
काम
करने
वाले
व्यापारी
गुरु
(पुत्र
विजय)
ने
दो
हमलावरों
की
पहचान
की
है।
उसने
बताया
कि
वह
खुद
चंपू
को
घायल
हालत
में
अस्पताल
ले
गया।
विज्ञापन
व्यापारियों
से
भी
विवाद
हुआ
था
मृतक
के
पिता
ने
बताया
कि
चंपू
रोज
की
तरह
सुबह
काम
पर
गया
था।
उन्होंने
दावा
किया
कि
हमलावर
मंडी
में
ही
काम
करने
वाले
युवक
थे
और
मृतक
उन्हें
जानता
था।
घटना
के
समय
मृतक
का
छोटा
भाई,
जो
मंडी
में
ही
कार्यरत
है,
वहां
मौजूद
नहीं
था।
राजेंद्र
नगर
थाना
प्रभारी
नीरज
बिरथरे
ने
बताया
कि
मृतक
चंपू
का
आपराधिक
रिकॉर्ड
भी
रहा
है
और
वह
पहले
जिला
बदर
किया
जा
चुका
है।
घटना
से
कुछ
समय
पहले
ही
वह
एक
फल
विक्रेता
से
झगड़ा
कर
रहा
था
और
अन्य
व्यापारियों
से
भी
उसका
विवाद
हुआ
था।
ठेला
हटाने
को
लेकर
विवाद
हुआ
था
प्रारंभिक
जांच
में
सामने
आया
है
कि
ठेला
हटाने
को
लेकर
विवाद
हुआ
था,
संभवतः
उसी
बात
को
लेकर
हमला
किया
गया।
पुलिस
को
यह
भी
जानकारी
मिली
है
कि
मृतक
ब्याज
पर
पैसे
चलाने
का
काम
करता
था।
फिलहाल
पुलिस
ने
दो
संदिग्धों
को
हिरासत
में
लेकर
पूछताछ
शुरू
कर
दी
है
और
पूरे
मामले
की
गहन
जांच
की
जा
रही
है।
शव
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
जिला
अस्पताल
भेजा
गया
है।