Indore news: दृष्टिहीन बेटियों का रैंप पर जलवा, बिखेरा आत्मविश्वास का उजाला, चौंधिया गई दर्शकों की आंखें


इंदौर
के
फिनिक्स
सीटाडेल
में
आयोजित
फेलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
ने
फैशन
की
दुनिया
में
एक
नई
पहचान
बनाने
के
नए
अवसर
तैयार
किए।
इस
भव्य
इवेंट
में
सभी
पार्टिसिपंट्स
ने
अपनी
अनोखी
प्रस्तुतियों
से
दर्शकों
को
मंत्रमुग्ध
कर
दिया।
क्राउन
विनर
रही
मिसेस
रेखा
शिंदे
(कटनी)।


विज्ञापन

Trending
Videos


Indore
News:
नशे
में
पत्नी
से
झगड़ा…
फिर
चौथी
मंजिल
से
कूद
गया
मजदूर,
मौत
से
मचा
हड़कंप


विज्ञापन


विज्ञापन


अद्वितीय
फैशन
प्रस्तुतियां

फेलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
का
उद्घाटन
एक
भव्य
समारोह
के
साथ
हुआ,
जिसमें
फैशन
की
दुनिया
के
नवीनतम
रुझानों
और
डिज़ाइनों
की
झलकियां
पेश
की
गईं।
डिज़ाइनरों
ने
अपने
कलेक्शंस
को
पेश
करते
हुए
आधुनिक
और
ट्रेडिशनल
स्टाइल्स
का
उत्कृष्ट
मिश्रण
प्रस्तुत
किया।
विशेष
रूप
से,
सिल्वर
हैंडमेड
कलेक्शन
ने
दर्शकों
के
दिलों
में
खास
स्थान
बनाया
और
शो
को
एक
नया
आयाम
प्रदान
किया।

इस
इवेंट
का
एक
महत्वपूर्ण
पहलू
था
दृष्टीबधित
बालिकाओं
 की
सहभागिता
फैलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
ने
उन्हें
वह
मंच
दिया
जो
उनके
लिए
लाइफ
चेंजिंग
मोमेंट
बन
सकता
है
इस
मंच
के
माध्यम
से
उन्हें
समाज
में
एक
नई
पहचान
मिलेगी
जो
उन्हें
जीवन
में
आगे
बढ़ने
के
लिए
प्रेरित
करेगी।
ऑपरेशन
सिंदूर
की
तर्ज
पर
“सिंदूर
एक्ट”
की
परफॉरमेंस
ने
दर्शकों
का
दिल
जीत
लिया।
इसके
साथ
ही
कॉलेज
के
छात्र
जिन्होंने
अभी
अपना
करियर
की
शुरुआत
फैशन
डिजाइइंग
से
की
है
उन्हें
अपने
डिजाइन
पेश
करने
का
एक
अनूठा
मंच
मिला,
जिससे
उन्होंने
अपनी
रचनात्मकता
और
एंटरप्रेन्योरशिप
को
प्रोत्साहित
किया।
यह
मंच
युवा
डिजाइनरों
को
अमूल्य
अनुभव
प्रदान
करता
है
और
उनके
भविष्य
को
संवारने
में
मदद
करता
है।

विशेष
पुरस्कार
और
सम्मान

शो
के
दौरान
डिजाइनरों
को
उनके
उत्कृष्ट
कार्य
के
लिए
ट्रॉफी
और
प्रमाण
पत्र
प्रदान
किए
गए।
यह
पुरस्कार
उनके
हुनर
और
उनके
अनूठे
डिजाइन
के
प्रति
सराहना
के
प्रतीक
थे।
डिजाइनरों
को
आइडल
स्लॉट्स
और
स्पेशल
वॉक
के
साथ
सम्मानित
किया
गया,
जो
उन्हें
फैशन
उद्योग
में
एक
विशेष
पहचान
प्रदान
करता
है।
फेलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
रिवाज
द्वारा
प्रायोजित
किया
गया
था,
जिसकी
ओनर
नीर
चौधरी
इवेंट
की
सफलता
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई।
शो
का
आयोजन
पल्लवी
प्रजापत
 द्वारा
किया
गया,
जिन्होंने
फैशन
इवेंट
मैनेजमेंट
में
अपने
विशेषज्ञता
का
प्रभावी
उपयोग
किया।
आयोजक
पल्लवी
प्रजापत
ने
कहा,
हमारा
उद्देश्य
फैशन
उद्योग
को
एक
नया
दृष्टिकोण
प्रदान
करना
है
और
युवा
टैलेंट
को
प्रोत्साहित
करना
है।
यह
इवेंट
उसी
दिशा
में
एक
महत्वपूर्ण
कदम
है।
फैलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
का
मुख्य
उद्देश्य
डिजाइनरों
और
सांस्कृतिक
डिजाइनों
को
बढ़ावा
देना
है।
इस
शो
ने
कई
डिजाइनरों
को
पहली
बार
एक
बड़ा
मंच
प्रदान
किया
और
उनके
कार्य
को
दर्शकों
के
सामने
प्रस्तुत
किया
गया।
इसके
साथ
ही,
हमें
उम्मीद
है
कि
भविष्य
में
यह
आयोजन
भारतीय
फैशन
इंडस्ट्री
में
एक
महत्वपूर्ण
योगदान
साबित
होगा


ओरिजनल
हेंडमेड
सिल्वर
ड्रेस
रही
आकर्षण
का
केंद्र

इंदौर
की
अंजू
पवार
ने
बताया
कि
दसवीं
क्लास
से
ही
मैंने
अपने
पेशन
को
फॉलो
किया
और
उसी
को
अपना
बिजनेस
बनाया
वहीं
से
मुझे
ओरिजन
चांदी
से
ड्रेस
बनाने
का
आइडिया
आया
और
यह
लोगों
के
लिए
काफी
नया
अनुभव
है
चांदी
से
एक
ड्रेस
बनाने
में
लगभग
4
महीने
लग
जाते
है
और
इसकी
लागत
एक
से
डेढ़
लाख
रुपए
होती
है।
स्पॉन्सर्स
रिवाज,
ए3
इवेंट्स,
फैशन
पाठशाला,
नमोः
चेतना
एनजीओ,
मनीराम
ज्वेलर्स
इंदौर-
देवास
द्वारा
इस
शो
ने
फैशन
की
दुनिया
में
एक
नया
मानक
स्थापित
किया।
इसमें
मेहमानों
को
नवीनतम
रुझानों
और
डिजाइनों
की
विशेष
झलक
मिली,
जो
इस
इवेंट
को
और
भी
खास
बनाती
है।


विशेष
फैशन
शोकेस

फेलीना
फैशन
एवं
कल्चर
शो
सीजन
4
के
नवीनतम
कलेक्शन
का
रनवे
प्रेजेंटेशन
इस
आयोजन
का
मुख्य
आकर्षण
था।
इसमें
आधुनिक
और
पारंपरिक
शैलियों
का
संयोजन
देखने
को
मिला,
जो
ब्रांड
की
नवाचार
और
उत्कृष्टता
की
प्रतिबद्धता
को
दर्शाता
है।
डिजाइनरों
और
मॉडल्स
ने
अपने
कार्य
को
प्रभावशाली
तरीके
से
पेश
किया,
जिससे
दर्शकों
को
एक
अविस्मरणीय
अनुभव
प्राप्त
हुआ।
शो
ने
फैशन
प्रेमियों
और
डिजाइनरों
को
एक
नया
मंच
प्रदान
किया
और
भारतीय
फैशन
इंडस्ट्री
में
एक
महत्वपूर्ण
स्थान
बनाया।