साधु
संतो
का
प्रदर्शन।
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
बोर्ड
को
समाप्त
करने
के
लिए
साधु
संतों
के
नेतृत्व
में
हिन्दू
समाज
द्वारा
आज
राजबाड़ा
चौराहे
पर
धरना
प्रदर्शन
किया
गया।
संतों
द्वारा
मांग
की
गई
की
वक्फ
बोर्ड
को
पूरी
तरह
समाप्त
किया
जाए।
प्रधानमंत्री
के
नाम
ज्ञापन
देकर
मांग
की
गई
की
वक्फ
बोर्ड
को
पूर्णतः
समाप्त
किया
जाए।
वक्फ
बोर्ड
के
नाम
पर
मुस्लिम
कट्टरपंथियों
द्वारा
मंदिरों
की
जमीन
हो,
सरकारी
जमीन
हो,
या
किसी
की
निजी
संपत्ति
हर
जगह
अवैध
कब्जा
किया
जा
रहा
है
और
भारत
के
आम
नागरिकों
को
परेशान
किया
जा
रहा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
साधु
संतों
ने
कहा
कि
वक्फ
बोर्ड
को
कांग्रेस
द्वारा
कानून
बनाकर
जिस
प्रकार
की
कानूनी
शक्तियां
प्रदान
की
गई
हैं
वह
भारतीय
संविधान
के
भी
विरुद्ध
हैं।
कांग्रेस
ने
मुस्लिम
तुष्टीकरण
के
लिए
वक्फ
बोर्ड
को
अत्यधिक
शक्तियां
प्रदान
की
हैं
जो
अब
देश
के
लिए
घातक
सिद्ध
हो
रही
हैं।
देश
का
संसद
भवन
हो
या
उद्योगपति
मुकेश
अंबानी
का
घर
हो,
हर
जगह
को
वक्फ
बोर्ड
कब्जा
करना
चाहता
है
तो
भारत
के
आम
नागरिक
कैसे
इससे
बचेंगे।
पाकिस्तान
से
ज्यादा
जमीन
भारत
में
वक्फ
बोर्ड
के
पास
आ
गई
है।
इसकी
अवैध
गतिविधियों
को
देखते
हुए
केंद्र
सरकार
वक्फ
कानून
में
संशोधन
कर
रही
है
लेकिन
कुछ
लोग
केंद्र
सरकार
द्वारा
लाए
गए
वक़्फ
बिल
का
विरोध
कर
रहे
हैं
और
देश
भर
में
सड़कें
जाम
करके
संसद
का
घेराव
करने
आग
लगाने,
जेल
भरने
जैसे
आंदोलन
करने
की
धमकियां
दे
रहे
हैं।
गुंडागर्दी
और
मनमानी
करके
केंद्र
सरकार
के
काम
में
बाधा
डालने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
विज्ञापन
इस
सभा
के
लिए
संत
कालीपुत्र
कालीचरण
महाराज
पुणे
महाराष्ट्र
से
विशेष
रूप
से
इंदौर
आए,
कार्यक्रम
में
हिंदू
महासभा
प्रदेश
अध्यक्ष
जितेन्द्र
सिंह
ठाकुर,
महामण्डलेश्वर
श्री
श्री
108
भरत
दास
महाराज,
श्री
श्री
108
महामण्डलेश्वर
दिनेश
दास
महाराज,
महामण्डलेश्वर
विजय
राम
दास
बेटमा,
महंत
रुक्मणी
देवी,
महंत
राजनाथ
योगी,
गणेशदास
राजगुरु
पंच
कुईया,
बाल
मुकुंद
पाराशर
मुख्य
पुजारी
गोपाल
मंदिर,
महंत
तुलसी
राम
नवग्रह
शनि
मंदिर
कनाड़िया,
मध्य
भारत
आर्य
समाज
प्रतिनिधि
सभा
के
प्रमुख
प्रकाश
आर्य,
उज्ज्वल
स्वामी,
महंत
राम
गोपाल
दास,
महंत
कृष्ण
दास
और
सैकड़ों
समाज
सेवियों
ने
वक्फ
बोर्ड
को
समाप्त
करने
की
मांग
की।