Indore News: बाइक में फंसी महिला की साड़ी, गिरने से महिला घायल, चार माह की बच्ची की मौत

Indore News: Woman's saree got stuck in the bike, woman got injured after falling, four month old girl died

हादसे
में
बच्ची
की
मौत।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
के
देवास
नाका
क्षेत्र
में
हुए
सड़क
हादसे
में
एक
महिला
बाइक
से
गिरने
से
घायल
हो
गई,जबकि
उसकी
चार
माह
की
बच्ची
की
मौत
हो
गई।
महिला
अपने
पति
के
साथ
देवास
माता
के
दर्शन
करने
जा
रही
थी।


विज्ञापन

Trending
Videos

महिला
की
गोद
में
उनकी
चार
साल
की
बेटी
नित्या
थी।
बाइक
की
चैन
में
महिला
की
साड़ी
फंसी।
इसके
बाद
उसका
संतुलन
बिगड़ा
और
वह
बाइक
से
नीचे
गिर
पड़ी।
उसकी
गोद
में
बैठी
नित्या
भी
उनके
हाथ
से
छुट
गई
और
सिर
के
बल
सड़क
पर
गिर
पड़ी।
उसे
अस्पताल
भी
ले
जाया
गया,
लेकिन
उसकी
तब
तक
मौत
हो
चुकी
थी।
शिप्रा
पुलिस
के
अनुसार
सड़क
हादसा
लसुडि़या
परमार
गांव
के
पास
हुआ।


विज्ञापन


विज्ञापन

इंदौर
निवासी
दंपत्ति
देवास
की
तरफ
जा
रहे
थे।
पत्नी
नीतू
के
पीछे
बैठी
थी।
ब्रिज
से
गुजरने
के
बाद
नीतू
की
साड़ी
बाइक
की
चैन
में
फंस
गई।
इसके
बाद
वह
अपनी
चार
माह
की
बेटी
नित्या
के
साथ
जमीन
पर
गिर
पड़ी।

नित्या
के
सिर
पर
गंभीर
चोट
आई।
पीछे
आ रहे
एक
कार
चालक
ने
कार
रोकी
और
घायल
नीतू
और
बच्ची
को
देवास
के
अस्ताल
ले
गए।
वहां
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
डाक्टरों
ने
बच्ची
और
उसकी
मां
को
एम्बुलेंस
से
एमवाय
अस्पताल
पहुंचाया।
यहां
उपचार
के
दौरान
बच्ची
ने
दम
तोड़
दिया।
पुलिस
ने
इस
माामले
में
मर्ग
कायम
कर
लिया
है।

 


ढाई
साल
बाद
हुई
थी
बेटी

पिता
संजू
ने
बताया
कि
शादी
के
ढाई
साल
बाद
बेटी
हुई
थी।
हमने
उसे
माता
टेकरी
के
दर्शन
कराने
का
फैसला
लिया
था।
पत्नी
नीतू
देवास
वाली
माता
को
बहुत
मानती
है।
हम
घर
से
निकले
ही
थे
और
एक
किलोमीटर
दूर
यह
हादसा
हो
गया।
गिरने
से
पत्नी
नीतू
की
पीठ
और
हाथ
में
चोट
आई
है।
संजू
छह
साल
में
इंदौर
में
है
और
एक
कंपनी
में
काम
करता
है।