इंदौर
में
अब
हर
घर
का
डिजिटल
पता
होगा।
नगर
निगम
यह
आधुनिक
सुविधा
मुफ्त
में
प्रदान
कर
रहा
है।
शहर
में
साढ़े
चार
लाख
से
ज्यादा
मकानों
का
डिजिटल
पता
रहेगा।
घरों
व
फ्लैटों
के
बाहर
क्यूआर
कोड
लगा
रहेगा।
स्कैन
करते
ही
मोबाइल
पर
डिजिटल
पेज
खुल
जाएगा।
बिजली
पानी
के
बिलों
का
भुगतान
उसके
जरिए
होगा।
इसके
अलावा
प्रमाण
पत्र,
संपति
कर
की
जानकारी
भी
मिल
सकेगी।
क्यूआर
कोड
शेयर
करके
मकान
मालिक
अपने
घर
की
सही
लोकेशन
भी
भेज
सकेंगे।
विज्ञापन
Trending
Videos
मेयर
पुष्यमित्र
भार्गव
ने
रविवार
को
सुदामा
नगर
के
घरों
में
क्यूआर कोड
लगाकर
इसकी
शुरुआत
की।
इंदौर,
देश
का
सबसे
स्वच्छ
शहर
इंदौर
अब
डिजिटल
सिटी
की
दिशा
में
भी
अग्रणी
भूमिका
निभा
रहा
है।यह
एक
ऐतिहासिक
पहल
है
जो
नगर
सेवाओं
को
पारदर्शी,
सुलभ
और
तकनीक-सक्षम
बनाएगी।
विज्ञापन
नागरिकों
की
सहभागिता
इस
योजना
की
सफलता
की
कुंजी
है।हमने
इंदौर
को
स्वच्छ,
हरित
और
सोलर
युक्त
शहर
बनाने
की
दिशा
में
कई
कार्य
किए
हैं।
अब
डिजिटल
प्लेट
के
साथ
हम
डिजिटल
इंदौर
की
नींव
भी
रख
रहे
हैं।
यह
प्रयास
इंदौर
को
वैश्विक
स्मार्ट
शहरों
की
सूची
में
स्थापित
करने
में
मदद
करेगा।
घरों
के
बाहर
लगेगी
डिजिटल
प्लेट
डिजिटल
पता
एक
क्यूआर
कोड
आधारित
एड्रेस
सिस्टम
है।
इस
प्रोजेक्ट
के
तहत
प्रत्येक
घर
के
बाहर
एक
डिजिटल
प्लेट
लगाई
जाएगी,
जिसमें
जीपीएस
आधारित
यूनिक
डिजिटल
पता
रहेगा।
स्वच्छता
रेटिंग,
नागरिक
सेवाओं
से
संबंधित
जानकारी
क्यूआर
कोड
में
शामिल
होगी।
इस
कोड
को
स्कैन
कर
संपत्ति
से
जुड़ी
सभी
जानकारियाँ
मोबाइल
पर
प्राप्त
की
जा
सकेंगी।