
निगमायुक्त
शिवम
वर्मा
ने
ली
बैठक।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
आठवीं
बार
स्वच्छता
में
नंबर
वन
आने
के
लिए
इंदौर
में
तैयारियां
शुरू
हो
गई
है।
सफाई
अमले
पर
भी
प्रशासनिक
कसावट
तेज
हो
गई
है।
सफाई
व्यवस्था
को
लेकर
निगमायुक्त
ने
सोमवार
को
बैठक
ली।
विज्ञापन
Trending
Videos
जिसमें
ज्यादातर
जोनल
अधिकारियों
ने
कचरा
गाड़ी
देरी
से
आने
का
मुद्दा
उठाया।
उन्होंने
बैठक
में
कहा
कि
शहर
के
ज्यादातर
हिस्सों
का
कचरा
कलेक्शन
सुबह
दस
बजे
से
पहले
हो
जाता
था,
लेकिन
आजकल
गाडि़यां
देर
से
मौके
पर
आ रही
है।
इससे
व्यवस्थाएं
बिगड़
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस
पर
निगमायुक्त
शिवम
वर्मा
ने
वाहन
चालक
की
समस्या
को
लेकर
अपर
आयुक्त
वर्कशॉप
मनोज
पाठक
और
वर्कशॉप
प्रभारी
मनीष
पांडे
पर
नाराजगी
व्यक्त
व्यक्त
करते
हुए
पूछा
कि
चालक
समय
पर
क्यों
नहीं
आ रहे
है
तो
दोनो
अफसर
चालकों
की
कमी
का
बहाना
बनाने
लगे।
इससे
निगमायुक्त
और नाराज
हो
गए
और
कहा
कि
बैठक
में
ज्ञान
मत
दिजिए,
समाधान
बताएं।
जितनी
गाडि़यां
है,
वे
समय
पर
क्यों
नहीं
गलियों
में
जा
रही
है।
बैठक
में
नए
वाहनों
और डेढ़
सौ
चालकों
को
रखने
के
निर्देश
भी
दिए।
आपको
बता
दे
कि
इंदौर
में
500
से
ज्यादा
डोर
टू
डोर
कचरा
गाडि़यां
है
जो
प्रतिदिन
सात
सौ
टन
कचरा
ट्रेंचिंग
ग्राउंड
पहुंचाती
है।