Indore: आरएसएस का शिविर शुरू, तीन जनवरी को शताब्दी वर्ष की शुरुआत जयघोष के साथ होगी

Indore: RSS camp begins, centenary year will begin with victory cry on January 3

दशहरा
मैदान
पर
संघ
के
आयोजन
की
तैयारी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

राष्ट्रीय
स्वयंसेवक
संघ
नए
साल
में
शताब्दी
वर्ष
मना
रहा
है।
इसकी
शुरुआत
इंदौर
से
हो
रही
हैै।
शताब्दी
वर्ष
के
उपलक्ष्य
में
मालवा
प्रांत
में
पहली
बार
जयघोष
कार्यक्रम
हो
रहा
है।
संघ
ने
इस
आयोजन
का
नाम
स्वरशतकम्
दिया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

मंगलवार
को
राऊ
के
एक
विद्यालय
में
संघ
के
तीन
दिवसीय
शिविर
की
शुरुआत
हुई।
जिसमें
मालवा
प्रांत
के
स्वयंसेवक
शामिल
हुए
है।
तीन
जनवरी
को
शिविर
का
समापन
इंदौर
के
दशहरा
मैदान
में
जय
घोष
कार्यक्रम
के
रुप
में होगा।
जिसमें
संघ
प्रमुख
मोहन
भागवत
भी
शामिल
होंगेेे।


विज्ञापन


विज्ञापन

 

आयोजन
की
तैयारियां
दशहरा
मैदान
पर
शुरू
हो
चुकी
है।
यहां
विशाल
डोम
बनाए
जा
रहे
है।
तीन
जनवरी
को
होने
वाले
जयघोष
कार्यक्रम
में
एक
हजार
स्वयंसेवक
अलग-अलग
रचनाएं
प्रस्तुत
करेंगे।
इसकी
तैयारियां
भी
दशहरा
मैदान
में
चार
दिन
से
चल
रही
है।

दशहरा
मैदान
में
होने
वाले
कार्यक्रम
में
इन्दौर
महानगर
के
स्वयंसेवकों
के
परिवार
भी
शामिल
रहेंगे।
शहर
के
गणमान्य
नागरिक
भी
कार्यक्रम
में
आमंत्रित
किए
गया
है।
जिनमें
शिक्षाविद,
उद्योगपति,
चिकित्सक,प्रोफेशनल्स,
खिलाड़ी,कलाकार,व्यवसायी
आदि
सम्मिलित
है।

करीब
15
हजार
लोग
आमंत्रित
किए
जाएंगे।
इंदौर
मेें
आठ
माह
पहले
संघ
की
बड़ी
बैठक
हुई
थी।
इसमें
इंदौर
के
आयोजन
की
रुपरेखा
तय
की
गई
थी।
संघ
ने
बैठक
में
यह
भी
तय
किया
कि
वर्षभर
होने
वाले
आयोजन
सादगी
से
मनाए
जाएंगे।
कार्यक्रमों
के
माध्यम
से
संघ
को
मजबूत
किया
जाएगा।