Indore: हीरामंडी मूवी में गूंजेगा इंदौर के कलाकार मंगेश का संतूर

Indore: हीरामंडी मूवी में गूंजेगा इंदौर के कलाकार मंगेश का संतूर
Indore: Santoor of Indore artist Mangesh will resonate in Hiramandi movie.

संतूरवादक
मंगेश
जगताप


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
की
प्रतिभाएं
बालीवुड
में
भी
नाम
कमाने
लगी
है।
1
मई
को
रिलीज
होने
वाली
संजय
लीला
भंसाली
की
फिल्म
हीरामंडी
में
इंदौर
के
कलाकार
मंगेश
जगताप
का
संतूर
भी
कमाल
दिखाएगा।
इस
फिल्म
में
मंगेश
ने
एक
ठुमरी
में
संगीत
दिया
है,जबकि
फिल्म
के
बैंकग्राउंड
म्यूजिक
में
भी
मंगेश
ने
संतुर
बजाया
है।

मंगेश
ने
बताया
कि
इस
फिल्म
के
संगीतकार
खुद
संजय
लीला
भंसाली
है।
वे
वाद्ययंत्रों
की
बारिकियों
पर
भी
बराबर
ध्यान
देते
है।
उन्हें
पारंपरिक
वाद्य
पंसद
है,
इसलिए
फिल्म
की
ठुमरी
में
संतुर
के
कुछ
पीस
भी
मुझसे
बजवाएं
गए
थे।

फिल्म
की
थीम
भी
आजादी
के
पहले
लगने
वाले
एक
बाजार
पर
आधारित
है,
इसलिए
उसके
बैंकग्राउंड
म्यूजिक
में
भी
पारंपरिक
वाद्यों
का
प्रयोग
किया।
फिल्म
में
कई
मौके
पर
बैकग्राउंड
म्यूजिक
में
भी
संतूर
सुनाई
देगा।
इस
फिल्म
में
मनीषा
कोइराला,
सोनाक्षी
सिन्हा,अदिति
राव
हैदरी
सहित
कई
बड़े
कलाकार
काम
कर
रहे
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

मंगेश
ने
बताया
कि
उन्होंने
वेबसीरिज
जुबली
के
मशहूर
गीत
बिखरने
का
मुझको
शौक
के
बड़ा…गीत
मे
भी
संतूर
बजाया
था।
जिसे
काफी
पसंद
किया
गया
था।
इसके
अलावा
पंचायत
और
घर
वापसी
वेबसीरिज
में
भी
मैने
संतूर
बजाया
है।
इसी
वजह
से
संजय
ने
मुझे
अपनी
फिल्म
में
भी
मौका
दिया
है।


विज्ञापन

इंदौर
के
स्वास्थ्य
नगर
में
रहने
वाले
कलाकार
मंगेश
जगताप
बीएसएफ
में
भी
नौकरी
कर
चुके
है।
वे
कई
टीवी
शो
में
संतूर
बजाते
है।