Indore: इंदौर के कल्याण संघ में गूंजी शहनाई, सात नेत्रहीन बेटियों का हुआ विवाह

Indore: Shehnai sounded in Indore's Kalyan Sangh, marriage of seven blind daughters took place.

नेत्रहीन
बेटियं
का
विवाह
संपन्न


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
के
महेेश
कल्याण
संघ
में
रविवार
को
शहनाई
गूंजी।
जहां
रोज
पढ़ाई
का
माहौल
रहता
है।
वहां
उत्सव
की
बेला
थी।
जिन
सात
बेटियों
को
पाल
पोस
कर
बढ़ा
किया।
रविवार
को
उन्हें
विदा
किया।
मौका
था
सात
बेटियों
के
विवाह
समारोह
का।

अलग-अलग
ग्रामीण
क्षेत्रों
से
यह
बेटियां
इंदौर
के
महेश
कल्याण
संघ
में
अपना
भविष्य
बनाने
अाई
थी।
अच्छी
पढ़ाई
के
साथ
संस्था
ने
इन
सातों
बेटियों
के
लिए
योग्य
वर
भी
तलाशे।
रविवार
दोपहर
उनका
विवाह
संपन्न
हुआ।


विज्ञापन


विज्ञापन

संस्था
की
अधिकारी
डाॅली
माहेश्वरी
ने
बताया
कि
बेटियां
अपने
पैरों
पर
खड़ी
है
और
संस्था
ने
जो
जीवन
साथी
खोजने
में
उनकी
मदद
की।
उससे
वे
खुश
है।
उनका
संघ
से
भावनात्मक
लगाव
भी
है
और
इस
संस्था
से
विदा
लेते
समय
वेे
भावुक
भी
हो
गई।
उनके
भविष्य
में
अब
खुशियां
ही
खुशियां
होगी।

उन्होंने
बताया
कि
संस्था
में
300
से
ज्यादा
दिव्यांग
बच्चियों
की
शादी
कराई
है।
इसके
अलावा
कई
बेटियों
को
सरकारी
नौकरी
भी
लग
चुकी
है।
बैक,
रेल
विभाग,
विदयुत
मंडल
सहित
कई
विभागों
में
संस्था
की
बेटियां
नौकरी
कर
रही
है।
विवाह
समारोह
मेें
संस्था
से
जुड़े
पदाधिकारियों

समाजसेवियों
ने
बेटियों
को
तोहफे
भी
दिए।