Indore: इस साल इंदौर को मिली पांच ब्रिजों की सौगात, नए बस स्टैंड भी बनकर तैयार

Indore: This year Indore got the gift of five bridges, new bus stand is also ready

बस
स्टेशन
हो
रहा
तैयार।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

वर्ष
2024
अब
बीत
रहा
है।
नई
साल
इंदौर
के
विकास
की
नई
राह
लेकर
आएगा,
लेकिन
वर्ष
2024
ने
इंदौर
की
राह
आसान
की
हैै।
इंदौरवासियों
को
पांच
ब्रिजों
की
सौगात
मिली
हैै।
इसके
अलावा
दो
नए
बस
स्टेशन
भी
बनकर
तैयार
हो
चुके
हैै।
फिलहाल
इंदौर
में
पांच
नए
ब्रिज
भी
बन
रहे
है,
जो
अगले
साल
तक
पूरे
हो
जाएंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos


डबल
डेकर
ब्रिज
करेगा
सांवेर
रोड
की
राह
आसान

इंदौर
से
उज्जैन
को
जोड़ने
वाले
मार्ग
के
सबसे
व्यस्त
लवकुश
चौराहे
पर
डबल
डेकर
ब्रिज
बनाया
जा
रहा
है।
ब्रिज
का
एक
हिस्सा
खोला
जा
चुका
है।
सांवेर
रोड
पर
जो
ब्रिज
तैयार
हो
रहा
है।
उसका
निर्माण
जारी
है।
वह
अगले
साल
तक
बन
जाएगा।
यह
ब्रिज
जमीन
से
70
फीट
ऊंचाई
पर
बन
रहा
है।
दोनो
ब्रिजों
के
निर्माण
पर
100
करोड़
रुपये
खर्च
हो
रहे
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


हर
क्षेत्र
में
एक
ब्रिज
तैयार

इंदौर
विकास
प्राधिकरण
ने
इंदौर
के
हर
क्षेत्र
में
एक
ब्रिज
की
सौगात
दी।
भंवरकुआ चौराहा,
खजराना
चौराहा,
लवकुश
चौराहा
के
अलावा
खजराना
चौराहा
पर
भी
ब्रिज
ट्रैफिक
के
लिए
खोल
दिया
गया।
इसके
अलावा
राऊ
चौराहे
का
छह
लेन
ब्रिज
भी
ट्रैफिक
के
लिए
खोल
दिया
गया।
अब
निरंजनपुर
चौराहा,
मुसाखेड़ी
चौराहा 
और
आईटी
पार्क
चौराहे
पर
ब्रिज
बनाया
जा
रहा
हैै।
इसके
अलावा
राष्ट्रीय
राजमार्ग
प्राधिकरण
एमआर-10
जंक्शन
पर
ट्रिपल
लेयर
ब्रिज
बना
रहा
है।
यह
भी
अगले
साल
तैयार
हो
जाएगा।


दो
नए
बस
स्टैंड
तैयार

इंदौर
विकास
प्राधिकरण
ने
नायता
मुंडला
और
कुुर्मेडी
में
नया
बस
स्टेशन
तैयार
किया
है।
एक
बस
स्टेशन
से
बसों
का
संचालन
भी
शुरू
हो
चुका
हैै,
जबकि
कुर्मेडी
बस
स्टेशन
नए
साल
मेें
शुरू
हो
जाएगा।
इस
स्टेशन
पर
एक
हजार
से
ज्यादा
बसों
की
आवाजाही
की
है।
सिंहस्थ
मेले
के
समय
यह
स्टेशन
बड़ा
मददगार
साबित
होगा,क्योकि
यहां
से
उज्जैन
की
बसों
का
संचालन
किया
जाएगा।