दिनभर
बादल
छाए
रहे।
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
मध्यप्रदेश
में
मौसम
ने
फिर
करवट
ली
है
और
यह
बदलाव
ठंड
के
असर
को
और
बढ़ा
रहा
है।
रात
के
तापमान
में
4-5
डिग्री
की
वृद्धि
दर्ज
की
गई
है,
जबकि
दिन
के
तापमान
में
गिरावट
देखी
जा
रही
है।
दिनभर
बादलों
के
रहने
और
ठंडी
हवाओं
के
चलने
की
वजह
से
दिन
में
अधिक
ठंड
लग
रही
है।
बुधवार
को
भोपाल
और
अन्य
शहरों
में
बादल
छाए
रहे,
जिससे
ठंडक
बढ़
गई।
इंदौर
में
बुधवार
को
रात
का
तापमान
15.3
और
दिन
का
तापमान
24.3
रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
में
मौसम
ने
फिर
करवट
ली
है
और
यह
बदलाव
ठंड
के
असर
को
और
बढ़ा
रहा
है।
रात
के
तापमान
में
4-5
डिग्री
की
वृद्धि
दर्ज
की
गई
है,
जबकि
दिन
के
तापमान
में
गिरावट
देखी
जा
रही
है।
दिनभर
बादलों
के
रहने
और
ठंडी
हवाओं
के
चलने
की
वजह
से
दिन
में
अधिक
ठंड
लग
रही
है।
बुधवार
को
भोपाल
और
अन्य
शहरों
में
बादल
छाए
रहे,
जिससे
ठंडक
बढ़
गई।
इंदौर
में
बुधवार
को
रात
का
तापमान
15.3
और
दिन
का
तापमान
24.3
रहा।
विज्ञापन
Trending
Videos
बारिश
और
मावठा
सीजन
का
पहला
मावठा
गिर
रहा
है।
सोमवार
और
मंगलवार
की
रात
भिंड-सीहोर
में
बारिश
हुई।
मंगलवार
को
पन्ना,
दतिया,
खजुराहो,
मुरैना,
और
अन्य
जिलों
में
हल्की
बारिश
दर्ज
की
गई।
विज्ञापन
आगामी
मौसम
मौसम
विभाग
ने
27
दिसंबर
को
ओले
और
बारिश
का
स्ट्रॉन्ग
सिस्टम
बनने
की
संभावना
जताई
है,
जो
भोपाल,
इंदौर,
ग्वालियर,
जबलपुर
और
उज्जैन
सहित
पूरे
प्रदेश
में
असर
डालेगा।
यह
स्थिति
28
दिसंबर
तक
बनी
रह
सकती
है।
ठंडी
हवाओं
और
बदलते
मौसम
के
चलते
प्रदेशवासियों
को
अगले
कुछ
दिनों
तक
सतर्क
रहने
की
आवश्यकता
है।