Anuppur News: अनूपपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रहा था आईटीआई छात्र, गिरकर हुआ घायल, अब मौत

Anuppur News: अनूपपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रहा था आईटीआई छात्र, गिरकर हुआ घायल, अब मौत
ITI student dies after falling and getting injured while getting off a moving train died

अनूपपुर
स्टेशन
पर
चलती
ट्रेन
से
उतरने
की
कोशिश
में
एक
छात्र
की
मौत
हो
गई।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
में
चलती
ट्रेन
से
उतरने
के
दौरान
गिरकर
घायल
हुए
आईटीआई
छात्र
की
इलाज
के
दौरान
मौत
हो
गई।
मामला
शुक्रवार
का
है।
छात्र
का
इलाज
जिला
चिकित्सालय
में
चल
रहा
था। 

घटना
के
संबंध
में
पुलिस
ने
बताया
कि
रामनगर
थाना
अंतर्गत
ग्राम
हर्री
पोस्ट
सेमरा
निवासी
24
वर्षीय
राजेश
कुमार
चौधरी
पिता
प्रेमलाल
चौधरी
की
जिला
चिकित्सालय
में
मौत
हो
गई।
वह आईटीआई
अनूपपुर
में
स्टेनोग्राफर
प्रथम
वर्ष
का
छात्र
था।
शुक्रवार
को
चिरमिरी-चंदिया
पैसेंजर
ट्रेन
से
अनूपपुर
जा
रहा
था।
अनूपपुर
पहुंचने
पर
पुराने
बंद
रेलवे
फाटक
के
पास
पैसेंजर
ट्रेन
धीमी
हुई
तो
उसने
चलती
ट्रेन
से
उतरने
का
प्रयास
किया। इस
बीच
उसका
पैर
फिसला
और
संतुलन
बिगड़
गया।
वह
सिर
के
बल
नीचे
गिरा।
सिर
और
पैर
में
गंभीर
चोटें
आई।
उसके
साथ
अन्य
साथी
भी
थे।
वह
राजेश
को
जिला
चिकित्सालय
ले
गए।
वहां
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
लिया
है।
जांच
की
जा
रही
है।