MP News: जबलपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद निकली अफवाह; एडिशनल SP बोले- कार्रवाई होगी

मध्यप्रदेश
के
जबलपुर
में
स्थित
एयरपोर्ट
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
मिली
थी,
लेकिन
जांच
के
बाद
यह
अफवाह
निकली।
यह
जानकारी
एक
अधिकारी
ने
सोमवार
को
दी।
एडिशनल
एसपी
सुर्यकांत
शर्मा
ने
बताया
कि
जबलपुर
के
डुमना
इलाके
में
बने
एयरपोर्ट
के
अधिकारियों
को
रविवार
को
एक
ईमेल
मिला
था,
जिसमें
एयरपोर्ट
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
दी
गई
थी।
इसके
बाद
एयरपोर्ट
को
खाली
कराकर
जांच
शुरू
की
गई।


विज्ञापन

Trending
Videos

उन्होंने
बताया
कि
जांच
में
पता
चला
कि
यह
ईमेल
एक
साथ
40
से
41
जगहों
पर
भेजा
गया
था।
ऐसा
लग
रहा
है
कि
किसी
शरारती
तत्व
ने
यह
काम
किया
है।
जानकारी
मिलते
ही
एंटी
टेररिस्ट
स्क्वाड
(ATS),
डॉग
स्क्वाड,
स्थानीय
पुलिस
और
केंद्रीय
औद्योगिक
सुरक्षा
बल
ने
एयरपोर्ट
पर
तलाशी
अभियान
चलाया।
लेकिन
जांच
में
कोई
भी
संदिग्ध
चीज
नहीं
मिली।
इसके
बाद
सभी
उड़ानें
समय
पर
संचालित
की
गईं।
अधिकारी
ने
बताया
कि
एयरपोर्ट
पर
सभी
सुरक्षा
इंतजाम
कर
दिए
गए
हैं
और
अब
स्थिति
सामान्य
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


पढ़ें: 
 ‘नवजात
को
15
दिन
तक
स्तनपान
कराना
होगा,
फिर
जिम्मेदारी
सरकार
की’,
दुष्कर्म
पीड़िता
की
याचिका
निस्तारित

शर्मा
ने
कहा
कि
इस
अज्ञात
आरोपी
को
पकड़ने
का
जिम्मा
साइबर
सेल
को
दिया
गया
है।
उन्होंने
कहा
कि
हम
सभी
जानकारी
इकट्ठा
कर
रहे
हैं।
आरोपी
को
जल्द
ही
गिरफ्तार
कर
उसके
खिलाफ
कानूनी
कार्रवाई
की
जाएगी। एयरपोर्ट
अधिकारियों
की
शिकायत
पर
खमरिया
पुलिस
ने
भारतीय
दंड
संहिता
(BNS)
की
धारा
351
(आपराधिक
धमकी)
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।