Jabalpur: सेंट्रल जेल के अंदर गैंगस्टर छोटू चौबे पर हमला, हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने वारदात को दिया अंजाम

Jabalpur Attack on gangster Chhotu Chaubey inside Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail

नेताजी
सुभाषचंद्र
बोस
केन्द्रीय
कारागार


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जबलपुर
के
नेताजी
सुभाष
चंद्र
बोस
केन्द्रीय
कारागार
में
सोमवार
सुबह
उस
समय
अफरा-तफरी
मच
गई।
जब
एक
हिस्ट्रीशीटर
बदमाश
ने
गैंगस्टर
छोटू
चौबे
पर
लोहे
की
पट्टी
से
हमला
कर
दिया।
हमले
में
छोटू
चौबे
के
कान
में
चोट
आई
हे।
हमले
की
खबर
मिलते
ही
जेल
अधिकारी
तत्काल
पहुंच
गए
और
घायल
छोटू
चौबे
को
उपचार
के
लिए
जेल
अस्पताल
पहुंचाया।
वहीं,
बंदी
संजय
सारंग
के
खिलाफ
जेल
नियमों
के
तहत
कार्रवाई की
जा
रही
है।

प्राप्त
जानकारी
अनुसार,
सोमवार
सुबह
हिस्ट्रीशीटर
संजय
सारंग
और गैंगस्टर
छोटू
चौबे
के
बीच
किसी
बात
को
लेकर
विवाद
हो
गया। विवाद
इतना
बढ़ा
कि
संजय
ने
लोहे
की
पट्टी
निकालकर
छोटू
पर
हमला
कर
दिया,
जिससे
उसके
कान
में
चोट
आई।
दोनों
बंदियों
के
बीच
झगड़ा
होते
देख
अन्य
बंदियों
में
अफरा-तफरी

भगदड़
मच
गई।
वहीं,
खबर
मिलते
ही
जेल
अधिकारी
मौके
पर
पहुंच
गए,
जिन्होंने
घायल
छोटू
चौबे
को
उपचार
के
लिए
जेल
अस्पताल
पहुंचाया।

इस
मामले
में
जेल
अधीक्षक
अखिलेश
तोमर
का
कहना
है
कि
संजय
सारंग
जेल
नियमों
के
तहत
कार्रवाई की
जाएगी।
वहीं,
मामले
में
बताया
जा
रहा
है
कि
संजय

छोटू
के
बीच
पुरानी
रंजिश
है, जिसको लेकर
वारदात
को
अंजाम
दिया
गया
है।
छोटू
चौबे
एक
आदतन
अपराधी
है,
जिसके
खिलाफ
दो
दर्जन
से
अधिक
मामले
में
लंबित
हैं।
हाल
ही
में
उसे
अपने
ही
गुर्गे
नायडू
की
हत्या
कर
लाश
फेंकने
के
मामले
में
पुलिस
ने
टीकमगढ़
से
दबोचा
था, जिसके
बाद
उसे
जेल
में
निरूद्ध कराया
गया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन

वहीं,
संजय
सारंग
को
भी
हत्या
के
प्रयास
में
जेल
में
निरूद्ध कराया
गया
है।
सोमवार
को
दोनों
के
बीच
किसी
बात
को
लेकर
विवाद
हो
गया,
जिसके
बाद
संजय
ने
छोटू
चौबे
पर
हमला
कर
दिया।
जेल
प्रशासन
ने
एहतियात
के
तौर
पर
दोनों
को
अलग-अलग
बैरकों
में
कर
दिया
है,
ताकि
दोनों
का
एक
दूसरे
से
सामना

हो। लेकिन
बताया
जा
रहा
है
कि
उक्त
विवाद
आगे
जाकर
गैंगवार
का
रूप
लेगी।