
जबलपुर
में
स्क्रैप
यार्ड
में
धमाके
में
बिल्डिंग
पूरी
तरह
तबाह
हो
गई।
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
खजरी-खिरिया
बायपास
स्थित
स्क्रैप
यार्ड
में
हुए
धमाके
में
मिले
मानव
अंगों
को
डीएनए
जांच
के
लिए
भेजा
था।
पुलिस
को
आशंका
थी
कि
यार्ड
में
कार्यरत
लापता
दो
युवकों
की
मौत
धमाके
में
हुई
है।
पुलिस
को
उस
समय
झटका
लगा
जब
एक
रिपोर्ट
पॉजिटिव
तथा
एक
रिपोर्ट
निगेटिव
प्राप्त
हुई।
पुलिस
ने
निगेटिव
आने
वाले
युवक
के
गुमशुदा
होने
की
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।
गौरतलब
है
कि
25
अप्रैल
की
दोपहर
खजरी-खिरिया
बायपास
स्थित
मोहम्मद
शमीम
के
स्क्रैप
यार्ड
में
शक्तिशाली
धमाका
हो
गया।
धमाका
इतना
तेज
था
कि
यार्ड
की
छत
तथा
दीवार
पूरी
तरह
से
क्षतिग्रस्त
हो
गई।
ब्लास्ट
जिस
स्थान
पर
हुआ
है,
वहां
बड़ा
सा
गड्ढा
हो
गया
है।
विस्फोट
इतना
तेज
था
कि
उसकी
आवाज
पांच
किलोमीटर
दूर
तक
सुनी
गई
थी।
विस्फोर्ट
के
कारण
उठते
धुएं
को
कई
किलोमीटर
दूर
से
देखा
जा
सकता
था।
विस्फोट
के
कारण
लोगों
को
ऐसा
लगा
कि
भूकंप
आ
गया
है।
घटनास्थल
में
मिले
मानव
अंगों
को
डीएनए
जांच
के
लिए
भेजा
गया
घटनास्थल
में
मिले
धड़
की
पहचान
भोला
नामक
कर्मचारी
के
रूप
होने
के
दावा
किया
गया
था।
अधारताल
पुलिस
ने
धारा
304,
120
तथा
विस्फोटक
एक्ट
के
तहत
यार्ड
संचालक
सहित
अन्य
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
किया
था।
पुलिस
ने
यार्ड
संचालक
के
बेटे
फहीम
तथा
सुपरवाइजर
सुल्तान
को
गिरफ्तार
कर
लिया
था।
यार्ड
संचालक
शमीम
फरार
है,
जिसके
संबंध
में
पुलिस
को
अभी
तक
कोई
सुराग
नहीं
मिल
पाया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस
को
दोनों
की
डीएनए
रिपोर्ट
प्राप्त
हुई
है।
डीएनए
रिपोर्ट
के
अनुसार
धमाका
के
बाद
से
लापता
खलील
की
रिपोर्ट
पॉजिटिव
आई
है।
पुलिस
द्वारा
घटना
में
जिस
भोला
नामक
युवक
की
मृत्यु
का
दावा
किया
जा
रहा
है,
उसकी
रिपोर्ट
निगेटिव
आई
है।
अधारताल
पुलिस
ने
उसके
लापता
होने
का
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।