स्वच्छता
सर्वेक्षण
2024-25
में
जबलपुर
शहर
को
देश
का
पांचवां
सबसे
स्वच्छ
शहर
घोषित
किया
गया
है।
सर्वेक्षण
में
शहर
को
सेवन
स्टार
(सात
सितारा)
रेटिंग
प्राप्त
हुई
है।
इसके
अलावा
जिले
को
वाटर
सरप्लस
शहरों
में
भी
शामिल
किया
गया
है।
यह
पहला
अवसर
है
जब
जबलपुर
शहर
स्वच्छता
सर्वेक्षण
की
टॉप
फाइव
सूची
में
शामिल
हुआ
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
संस्कारधानी
जबलपुर
को
दस
हजार
से
अधिक
आबादी
वाले
शहरों
की
श्रेणी
में
पांचवां
स्थान
प्राप्त
हुआ
है।
नगर
निगम
आयुक्त
प्रीति
यादव
ने
इसके
लिए
नगर
निगम
के
कर्मचारियों
और
शहरवासियों
को
बधाई
दी
है।
उन्होंने
बताया
कि
सफाई
के
लिए
निर्धारित
नियमों
का
पालन
सुनिश्चित
रूप
से
किया
गया,
जिस
पर
विशेष
ध्यान
दिया
गया।
इसके
अलावा
नियमित
रूप
से
बैठकों
का
आयोजन
कर
कार्यों
की
समीक्षा
की
गई।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: भोपाल
ने
एक
साल
में
3
पायदान
की
लगाई
छलांग,बना
देश
में
दूसरे
नंबर
का
साफ
शहर
उन्होंने
बताया
कि
इसके
लिए
सीआईसी
और
सफाई
कर्मचारियों
को
सफाई
से
संबंधित
नियमों
की
जानकारी
देने
के
लिए
प्रशिक्षण
प्रदान
किया
गया।
सार्वजनिक
शौचालयों
में
स्वयं
जाकर
सफाई
व्यवस्था
के
पालन
की
जांच
की
गई।
इसके
अतिरिक्त,
कचरा
एकत्र
करने
के
लिए
सेंट्रलाइज्ड
सेंटर
बनाए
गए,
जिससे
कचरे
को
व्यवस्थित
रूप
से
एकत्र
कर
उसका
निस्तारण
किया
जा
सके।
ये
भी
पढ़ें: वायरल
गर्ल
मोनालिसा
पिछोर
पहुंची,
देखने
के
लिए
उमड़ी
भीड़,
फिल्म
को
लेकर
विधायक
लोधी
से
की
चर्चा
साइंटिफिक
लैंडफिल
के
कारण
बढ़ी
रैंकिंग
नगर
आयुक्त
यादव
ने
बताया
कि
कठौदा
में
आधुनिक
कचरा
निस्तारण
प्रणाली
के
लिए
साइंटिफिक
लैंडफिल
प्लांट
स्थापित
किया
गया
है,
जिसकी
विभिन्न
स्तरों
पर
सराहना
की
गई
है।
इसी
साइंटिफिक
लैंडफिल
सिस्टम
के
कारण
जबलपुर
की
रैंकिंग
में
वृद्धि
हुई
और
शहर
को
देश
में
पांचवां
स्थान
प्राप्त
हुआ।
उन्होंने
बताया
कि
प्लास्टिक
वेस्ट
के
उपयोग
के
लिए
वेस्ट
टू
एनर्जी
प्लांट
भी
लगाया
गया
है,
जिसे
और
अधिक
प्रभावशाली
बनाने
के
प्रयास
लगातार
किए
जा
रहे
हैं।