

बहादुरी
और
समझदारी
से
युवक
की
बची
जान।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
Jabalpur
News: जबलपुर
में
नर्मदा
नदी
में
स्थित
भेड़ाघाट
धुआंधार
में
एक
युवक
फिसल
गया।
तेज
बहाव
के
साथ
युवक
करीब
एक
किलोमीटर
तक
बहता
चला
गया।
इस
दौरान
उसने
एक
चट्टान
को
पकड़
लिया।
वह
रात
भर
चट्टान
को
पकड़े
रहा,
जिससे
उसकी
जान
बच
गई।
सुबह
पुलिस
ने
गोताखोरों
की
मदद
से
उसे
सुरक्षित
बाहर
निकाला।
युवक
का
रेस्क्यू
करने
वाले
प्रधान
आरक्षक
हरिओम
सिंह
बेस
ने
बताया
कि
रीवा
कॉलोनी
रामपुर
निवासी
अरुण
यादव
(20)
बुधवार
की
शाम
गाड़ी
लेकर
घर
से
निकला
था।
इसके
बाद
उसका
कुछ
पता
नहीं
चला,
रात
करीब
दस
बजे
परिजनों
ने
सूचना
दी
कि
उसके
लड़के
की
गाड़ी
भेड़ाघाट
स्टैंड
पर
खड़ी
है,
लेकिन
बेटे
का
कोई
सुराग
नहीं
मिल
रहा
है।
जानकारी
जुटाने
पर
पता
चला
कि
रात
करीब
9
बजे
भेड़ाघाट
से
एक
युवक
नदी
में
गिरा
है।
रात
होने
के
कारण
युवक
का
सुराग
नहीं
मिला।
उसकी
तलाश
के
लिए
सुबह
रेस्क्यू
अभियान
शुरू
किया
गया।
इस
दौरान
भेड़ाघाट
से
एक
किलोमीटर
स्वर्गद्वारी
में
एक
युवक
के
चट्टान
पकड़कर
लटके
होने
की
जानकारी
मिली।
स्थानीय
गोताखोरों
की
मदद
से
रेस्क्यू
ऑपरेशन
प्रारंभ
किया
गया।
दोनों
तरफ
चट्टानें
होने
के
कारण
रेस्क्यू
टीम
मुश्किल
से
मौके
पर
पहुंची
और
युवक
को
सुरक्षित
बाहर
निकाल
कर
पिता
परम
यादव
को
सौंप
दिया।
युवक
ने
बताया
कि
पैर
फिसलने
के
कारण
वह
नदी
में
गिर
गया
था।
परिजन
किसी
अप्रिय
घटना
की
संभावना
के
मद्देनजर
बेटे
को
तलाशने
भेड़ाघाट
आए
थे।
बेटे
की
गाड़ी
स्टैंड
में
खड़ी
देखने
के
बाद
उन्होंने
पुलिस
को
सूचना
किया।
युवक
अपने
परिवार
का
इकलौता
बेटा
है।