Jabalpur News: घर के बाहर बुलाकर सहेली पर फेंका एसिड, आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर
में एक
ही
कॉलोनी
में
रहने
वाली
दो
सहेलियां
आपस
में
साथ
पढ़ती
थीं,
लेकिन
आपसी
मनमुटाव
के
चलते
उनकी
बातचीत
करीब
एक
माह
से
बंद
थी।
इसी
रंजिश
में
एक
युवती
ने
अपनी
सहेली
को
घर
के
बाहर
बुलाकर
उस
पर
एसिड
फेंक
दिया।
घटना
में
युवती
गंभीर
रूप
से
झुलस
गई
है,
जिसे
इलाज
के
लिए
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

सीएसपी
गोरखपुर
एम.
डी.
नागोतिया
के
अनुसार,
ग्वारीघाट
थाना
क्षेत्र
के
अवधपुरी
कॉलोनी
निवासी
श्रद्धा
दास
(23)
बीबीए
की
छात्रा
है।
उसी
कॉलोनी
में
इतिषा
साहू
(22)
भी
रहती
है
और
दोनों
बचपन
से
सहेली
हैं।
दोनों
ज्ञानगंगा
कॉलेज
में
पढ़ती
हैं।
किसी
बात
को
लेकर
दोनों
में
विवाद
हो
गया
था,
जिसके
कारण
दोनों
ने
एक-दूसरे
से
बात
करना
बंद
कर
दिया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन


पढ़ें: सीधी
में
शिक्षा
का
अपमान:
स्कूल
की
किताबें
कबाड़
में
बेचीं,
शिक्षक
को
रंगे
हाथों
पकड़ा
गया

रविवार
रात
करीब
8
बजे
इतिषा
श्रद्धा
के
घर
पहुंची
और
उसे
टहलने
चलने
के
लिए
कहा।
उसने
सरप्राइज
देने
की
बात
कही।
पहले
तो
श्रद्धा
ने
पढ़ाई
का
बहाना
बनाकर
जाने
से
मना
कर
दिया,
लेकिन
इतिषा
के
बार-बार
कहने
पर
वह
बाहर

गई।
जैसे
ही
दोनों
घर
से
बाहर
निकलीं,
इतिषा
ने
जार
में
रखा
एसिड
श्रद्धा
पर
फेंक
दिया।
इससे
श्रद्धा
के
आंख,
मुंह,
सीना
और
दोनों
पैर
झुलस
गए।
श्रद्धा
के
चीखने
की
आवाज
सुनकर
माता-पिता
बाहर
आए
और
उसे
तुरंत
बाथरूम
में
ले
जाकर
पानी
डाला।
इसके
बाद
उसे
मोहनलाल
हरगोविंददास
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है,
जहां
उसका
इलाज
चल
रहा
है।


पुलिस
की
कार्रवाई

सीएसपी
नागोतिया
ने
बताया
कि
आरोपी
युवती
इतिषा
साहू
के
खिलाफ
भारतीय
दंड
संहिता
की
धारा
124(2)
बीएनएस
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
उसे
हिरासत
में
ले
लिया
गया
है।
परिजनों
का
कहना
है
कि
आरोपी
युवती
की
मानसिक
स्थिति
ठीक
नहीं
है।
उसने
सहेली
से
बातचीत
बंद
होने
पर
बदला
लेने
के
लिए
उस
पर
एसिड
से
हमला
किया।
आरोपी
युवती
ने
पूछताछ
में
बताया
कि
उसने
कॉलेज
प्रैक्टिकल
के
लिए
प्रयोग
करने
के
नाम
पर
केमिकल
दुकान
से
एसिड
खरीदा
था।
पुलिस
अब
आरोपी
युवती
के
बयान
की
जांच
कर
रही
है।