जीतू पटवारी की उज्जैन SP को चेतावनी: अगर FIR से निर्दोषों के नाम नहीं हटाया तो पूरी कांग्रेस सड़क पर दिखेगी

जीतू पटवारी की उज्जैन SP को चेतावनी: अगर FIR से निर्दोषों के नाम नहीं हटाया तो पूरी कांग्रेस सड़क पर दिखेगी

उज्जैन
के
महिदपुर
में
बीजेपी के
पूर्व
विधायक
बहादुर
सिंह
चौहान
के
साथ
हुई
मारपीट मामले
में
नया
मोड़

गया
है।
इस
मामले
में
कांग्रेस
के
पदाधिकारी
के
खिलाफ
एफआईआर दर्ज
होने
के
बाद
प्रदेश
कांग्रेस
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
उज्जैन
पहुंचे।
जहां
उन्होंने
एसपी से
मिलकर
इस
कार्रवाई को
द्वेषता
पूर्ण
बताया
और
पूरे
मामले
की
निष्पक्षता
से
जांच
करते
हुए
24
घंटे
में
निर्दोषों
के
नाम
एफआईआर से
हटाने
की
मांग
की
है।
लेकिन
साथ
ही
उन्होंने
यह
चेतावनी
भी
दी
है
कि
अगर
24
घंटे
में
यह
नाम
नहीं
हटाए
जाते
हैं
तो
फिर
प्रदेश
भर
की
कांग्रेस
उज्जैन
की
सड़कों
पर
दिखाई
देगी। 


विज्ञापन

कांग्रेस
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
कहा
कि
पुलिस
की
रीड
की
हड्डी
समाप्त
हो
गई
है।
यहां
बिना
किसी
जांच
पड़ताल
के
प्रकरण
दर्ज
कर
लिए
जाते
हैं।
महिदपुर
थाना
प्रभारी
ने
भी
ऐसा
ही
कुछ
किया
है।
उन्होंने
फरियादी
के
द्वारा
बताए
गए
30
लोगों
के
खिलाफ
प्रकरण
तो
दर्ज
कर
लिया।
लेकिन
प्रकरण
दर्ज
करने
के
पहले
उस
वायरल
वीडियो
को
देखकर
यह
सत्यता
नहीं
देखी
कि
जिन
लोगों
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
किए
गए,
वह
इस
वीडियो
में
नजर
भी

रहे
हैं
या
नहीं?


विज्ञापन


विज्ञापन


द्वेषतापूर्ण
कार्रवाई
के
लिए
मुख्यमंत्री
को
भी
लिया
आड़े
हाथ 

महिदपुर
में
भाजपाइयों
के
बीच
हुए
विवाद
में
कांग्रेस
पदाधिकारी
के
खिलाफ
की
गई
कार्रवाई को
जीतू
पटवारी
ने
द्वेषता
पूर्ण
बताते
हुए
कहा
कि
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
आप
अच्छी
सरकार
चलाओ।
आप
हमारे
मुख्यमंत्री
हो,
आपका
रवैया
गलत
है।
अगर
कांग्रेसियों
के
खिलाफ
झूठे
मुकदमे
दर्ज
किए
जाते
हैं
तो
यह
विपक्ष
में
बैठी
कांग्रेस
बिल्कुल
सहन
नहीं
करेगी।
हम
लड़ने
वाले
हैं,
दबने
वाले
नहीं।


मामले
की जांच
जारी
: एडिशनल
एसपी

इस
पूरे
मामले
की
विवेचना
अभी
जारी
है।
यह
हमें
भी
पता
चला
है
कि
जिन
30
लोगों
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
हुआ
है,
उनमें
से
कुछ
लोगों
के
विरुद्ध
हमारे
पास
साक्ष्य
नहीं
हैं।
हम
पूरे
मामले
की
निष्पक्षता
से
जांच
कर
रहे
हैं।
जो
भी
निर्दोष
हैं,
उनके
नाम
कानूनी
प्रक्रिया
के
तहत फिर
से
हटा
दिए
जाएंगे।
एडिशनल
एसपी
नितेश
भार्गव
ने
इसके
साथ
यह
भी
बताया
कि
अभी
इस
मामले
में
किसी
की
भी
गिरफ्तारी
नहीं
की
गई
है। 


कांग्रेस पदाधिकारी
के
खिलाफ
हुआ
है
प्रकरण
दर्ज

इस
घटना
में
कांग्रेस
के
रणछोड़
त्रिवेदी
पूर्व
जिला
पंचायत
सदस्य,
नागुलाल
मालवीय
सरपंच
ग्राम
झारड़ा,
भरत
शर्मा
ब्लॉक
कांग्रेस
कमेटी
अध्यक्ष
महिदपुर
रोड, कमल
सिंह
झारड़ा
ब्लॉक
कांग्रेस
अध्यक्ष,
गजराज
सिंह
ब्लाक
महिदपुर
कांग्रेस
अध्यक्ष
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
किया
गया
है।


इन
लोगों
के
खिलाफ
हुआ
नामजद
प्रकरण
दर्ज

इस
मामले
में
महिदपुर
थाना
पुलिस
ने
सुभाष
ठाकुर,
श्याम
सिंह,
सुनील
सिंह,
शंभू
सिंह,
प्रताप
सिंह,
विजय
सारडा,
दिनेश
सारडा,
मनोहर
सिंह,
सोहनलाल
मालाकार,
ओम
आजना,
विकास,
वीरेंद्र
सिंह,
जितेंद्र
सिंह,
गजराज
सिंह,
विष्णु
मालवीय,
लखन
आंजना,
नागु,
सौदान,
ईश्वर
सिंह,
कमल
सिंह,
ईश्वर
पिता
लाल
सिंह,
भरत
शर्मा,
रणछोड़
त्रिवेदी,
दिलीप
सिंह,
प्रेम
सिंह
दिलीप
पिता
तेजू
सिंह,
भगवान
सिंह,
दरबार
सिंह,
सागर
सिंह
और
दिलीप
पिता
गंगाराम
के
खिलाफ
विभिन्न
धाराओं
में
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।