Khandwa News: लाठीचार्ज के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन, कहा- जिम्मेदार अधिकारियों को किया जाए बर्खास्त


हरदा
जिले
में
हाल
ही
में
करणी
सेना
और
पुलिस
के
बीच
हुई
झड़प

लाठीचार्ज
की
घटना
को
लेकर
राजपूत
समाज
में
जबरदस्त
आक्रोश
है।
इसी
के
चलते
शुक्रवार
को
खंडवा
में
करणी
सेना
और
राजपूत
समाज
के
सैकड़ों
लोगों
ने
विरोध
प्रदर्शन
कर
प्रशासनिक
अधिकारियों
की
बर्खास्तगी
की
मांग
की।
प्रदर्शनकारियों
ने
13
जुलाई
की
घटना
को
‘काला
दिन’
बताते
हुए
मुख्यमंत्री
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा।
 
ये
भी
पढ़ें:  हरदा
की
घटना
और
लाठीचार्ज
के
विरोध
में
करणी
सैनिकों
का
प्रदर्शन,
ASP
को
हटाने
की
मांग,
दी
चेतावनी

प्रदर्शन
के
दौरान
करणी
सेना
के
पदाधिकारियों
और
समाजजनों
ने
कहा
कि
वे
केवल
न्याय
की
मांग
कर
रहे
थे,
लेकिन
पुलिस
ने
उन
पर
बर्बरतापूर्वक
लाठीचार्ज
कर
दिया।
करणी
सेना
के
जिला
अध्यक्ष
पंकज
राज
ने
प्रदेश
सरकार
को
आड़े
हाथों
लेते
हुए
कहा
कि
जब
जनता
सरकार
को
वोट
देकर
लोकतंत्र
के
मंदिर
तक
पहुंचाती
है,
तो
फिर
वही
सरकार
जनता
की
आवाज
दबाने
का
काम
क्यों
करती
है।
उन्होंने
कहा
कि
भाजपा
को
इस
मुद्दे
पर
खुलकर
सामने
आना
चाहिए।
एक
12
वर्षीय
बालिका
भी
प्रशासन
की
बर्बरता
से
भयभीत
हो
गई
है।
इस
मामले
में
जिम्मेदार
अधिकारियों
को
तत्काल
बर्खास्त
किया
जाना
चाहिए।
पंकज
राज
ने
कहा
कि
किसी
भी
समाज
पर
अत्याचार
होने
की
स्थिति
में
राजनीतिक
दलों
को
पार्टी
से
ऊपर
उठकर
इंसाफ
की
लड़ाई
लड़नी
चाहिए।
यदि
किसी
पदाधिकारी
को
समाज
के
पक्ष
में
बोलने
पर
पार्टी
से
निकाल
दिया
जाता
है,
तो
यह
लोकतांत्रिक
मूल्यों
के
खिलाफ
है।

ये
भी
पढ़ें: पापी
पिता: 14
साल
की
बेटी
से
बनाता
रहा
संबंध,
गर्भवती
हुई
तो
पुलिस
से
कहा-गुजरात
में
हुआ
दुष्कर्म;
ऐसे
खुला
सच


नशामुक्ति
की
शपथ
भी
दिलाई
गई

इस
मौके
पर
खंडवा
सीएसपी
अभिनव
बारंगे
ने
बताया
कि
करणी
सेना
द्वारा
हरदा
प्रकरण
की
न्यायिक
जांच
की
मांग
को
लेकर
ज्ञापन
सौंपा
गया
है।
इसके
पूर्व
पुलिस
द्वारा
चलाए
जा
रहे
नशामुक्ति
अभियान
के
तहत
उपस्थित
समाजजनों
को
नशे
से
दूर
रहने
की
शपथ
भी
दिलाई
गई,
जिसमें
सभी
ने
बढ़-चढ़कर
सहभागिता
की।