
अस्पताल
में
भर्ती
घायल
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश
के
कटनी
जिले
में
लूट
का
अजब-गजब
मामला
समाने
आया
है।
जहां
बदमाशों
ने
लूट
की
घटना
कारित
करते
हुए
बेरोजगार
शख्स
का
पैंट
तक
उतरवाकर
अपने
साथ
ले
गए।
पूरा
मामला
कटनी
जिले
के
मुड़वारा
स्टेशन
का
बताया
गया,
जहां
काम
की
तलाश
में
बिलासपुर
जा
रहे
बिलहरी
निवासी
अशोक
साहू
से
अज्ञात
बदमाशों
ने
लूटपाट
की
वारदात
अंजाम
दी
है,
जिसमे
आरोपियों
ने
उसके
साथ
रॉड
और
डंडे
ने
मारपीट
करते
हुए
उसकी
पैंट
उतरवा
ली
और
उसे
अपने
साथ
ले
गए।
जीआरपी
प्रभारी
अरुणा
वाहने
ने
बताया
कि तड़के
सुबह
चार
बजे
के
करीब
एक
शख्स
घायल
अवस्था
में
प्लेटफॉर्म
के
पास
दिखाई
पड़ा, जिसे
इलाज
के
लिए
कटनी
जिला
अस्पताल
ले
जाकर
भर्ती
कराया
है।
पूछताछ
पर
उसने
अपना
नाम
38
वर्षीय
अशोक
साहू
बताया,
जो
बिलासपुर
जाते
वक्त
स्टेशन
के
पास
अज्ञात
लोगों
ने
मारपीट
कर
उसका
पैंट
ले
गए,
जिसमें
4500
रुपये नकद
और
मोबाइल
रखा
था।
यह
पैसा बिलासपुर
में
काम
करने
के दौरान
गुजर
बसर
के
लिए
रखे
थे।
लेकिन
वह
भी
चला
गया।
फिलहाल,
जीआरपी
ने
अज्ञात
लोगों
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
करते
हुए
जांच
शुरू
की
है,
जिसमें
लूट
में
गए
मोबाइल
की
आखिरी
लोकेशन
झर्रा
टिकुरिया
के
पास
दिखाई
दी
है,
जिसके
तलाश
के
लिए
दबिश
दी
जा
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन