Katni News: भोपाल की टीम ने दो दिनों में तीन स्थानों पर दी दबिश, गड़बड़ियों की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे

Katni News: Bhopal team raided three places in two days

कटनी
में
खाद्य
विभाग
की
छापेमारी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भोपाल
की
तीन
सदस्यीय
टीम
पिछले
दो
दिनों
से
कटनी
जिले
के
तीन
स्थानों
में
दबिश
देते
हुए
कस्टम
मिलिंग
और
सीएमआर
चावल
से
संबंधित
शिकायतों
की
जांच
कर
रही
है।
टीम
ने
नान
कार्यालय,
मां
जगदंबे
राइस
मील,
राय
वेयरहाउस
और
अन्य
राइस
मील
में
पहुंचकर
गहन
जांच
की
और
रिपोर्ट
तैयार
की,
जिसे
अब
राज्य
सरकार
को
सौंपा
जाएगा।


विज्ञापन

Trending
Videos

कटनी
जिले
में
पिछले
एक
महीने
से
कस्टम
मिलिंग
और
सीएमआर
चावल
को
लेकर
कई
शिकायतें
खाद्यमंत्री
और
भोपाल
स्तरीय
अधिकारियों
तक
पहुंची
थीं।
इन
शिकायतों
के
बाद
कलेक्टर
दिलीप
कुमार
यादव
के
निर्देशन
में
जांच
टीम
गठित
की
गई
थी।
जांच
के
दौरान
राय
वेयरहाउस
और
मां
जगदंबे
राइस
मील
में
कई
अनियमितताएं
पाई
गईं,
जिनका
पंचनामा
भी
तैयार
किया
गया।
इसके
बाद,
नान
प्रबंधक
देवेंद्र
तिवारी
ने
मील
संचालकों
पर
कार्रवाई
करते
हुए
डेढ़
करोड़
रुपये
का
जुर्माना
लगाया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन