Katni News: सूदखोरों से परेशान लोको पायलट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख बताया सात लोगों को मौत का जिम्मेदार

Katni News: सूदखोरों से परेशान लोको पायलट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख बताया सात लोगों को मौत का जिम्मेदार
Katni News Loco pilot harassed by moneylenders commits suicide

मृतक
लोको
पायलट


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सूदखोरों
के
चंगुल
में
फंसे
एक
शख्स
ने
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली
है।
पूरा
मामला
मध्यप्रदेश
के
कटनी
जिले
का
बताया
गया।
जहां
एनकेजे
अंतर्गत
रोशन
नगर
निवासी
रेलवे
में
असिस्टेंट
लोको
पायलट
के
पद
पर
पदस्थ
36
वर्षीय
युवक
ने
सोमवार
शाम
अपने
घर
में
फांसी
लगा
ली, जिसकी
वजह
सूदखोर
से
लिया
गया
करीब
पांच
लाख
का
कर्ज
जिसे
सात लोगों
ने
15
से
20
पर्सेंट
ब्याज
पर
दिया
और
वसूली
के
लिए
हाल
ही
में
युवक
से
मारपीट
करते
हुए
उसकी
बाइक
गिरवी
रख
लिए
थे।

मृतक
के
भाई
सुमित
बर्मन
के
मुताबिक,
सूदखोरों
से
बचने
के
लिए
उसने
अपने
घर
को
गिरवी
रखकर
बैंक
से
लोन
लिया
था,
जिसे
चुकाने
के
बाद
भी
उनके
द्वारा
मेरे
भाई
अमित
को
परेशान
किया
जा
रहा
था।
शायद
यही
कारण
है
कि उसने घर
में
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
भरा
कदम
उठाया
है।
मेरे
भाई
ने
एक
सुसाइट
नोट
भी
लिखा
है,
जिसमें
उसने
अपनी
मौत
का
जिम्मेदार
भी
उन्हीं
सातों
सूदखोरों
को
बताया
है।

पूरे
मामले
पर
कटनी
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
संतोष
डेहरिया
ने
बताया
कि
युवक
की
मौत
के
मामले
में
मर्ग
कायम
किया
गया
है।
मृतक
के
पास
से
एक
सुसाइट
नोट
भी
मिला
है,
जिसे
पुलिस
ने
जब्त
करते
हुए
उसकी
जांच
शुरू
की
है।
इस
दौरान
जो
भी
तथ्य
और
साक्ष्य
सामने
आएंगे,
उसके
आधार
पर
आगे
की
वैधानिक
कार्रवाई
की
जाएगी।


विज्ञापन


विज्ञापन

आपको
बता
दें,
मृतक
अमित
बर्मन
द्वारा
लिखे
गए
सुसाइट
नोट
में स्पष्ट
तौर
पर
बताया
है
कि उसे
किस
तरह
डराया
धमकाया
जाता
था।
वहीं,
उसके
मौत
के
बाद
परिजनों
को
पैसे
के
लिए
सूदखोर
परेशान
करेंगे।
फिलहाल,
पुलिस
सुसाइट
नोट
में
लिखे
आरोपियों
में
शामिल
अमित
नायक,
पासु
अन्ना,
नवीन
गर्ग,
शिवांस
जायसवाल,
अभिषेक
गौतम,
राकेश
तिवारी
सहित
रूपेश
जिसने
उसकी
बाइक
गिरवी
रखी
हुई
है,
उससे
पूछताछ
शुरू
कर
दी
है।