Katni: चलती एसयूवी में क्रिकेट पर सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार, पुलिस ने रुपये और मोबाइल समेत गाड़ी की जब्त

Katni: चलती एसयूवी में क्रिकेट पर सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार, पुलिस ने रुपये और मोबाइल समेत गाड़ी की जब्त

थाना
प्रभारी
अनूप
सिंह
ठाकुर
ने
बताया
कि
आईपीएल
की
शुरुआत
होते
ही
माधवनगर
क्षेत्र
में
क्रिकेट
पर
सट्टा
खिलवाने
वाले
सक्रिय
हो
गए
हैं।
पुलिस
ने
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है,
उनसे
पूछताछ
की
जा
रही
है।

Katni: चलती एसयूवी में क्रिकेट पर सट्टा खिलाते दो सटोरिए गिरफ्तार, पुलिस ने रुपये और मोबाइल समेत गाड़ी की जब्त

पुलिस
गिरफ्त
में
आरोपी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
की
कटनी
पुलिस
ने
एक
चलती
एसयूवी
गाड़ी
में
क्रिकेट
पर
सट्टा
खिलाने
वाले
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
पुलिस
ने
आरोपी
के
पास
से
नगदी
और
मोबाइल
फोन
जब्त
किए
हैं।

जानकारी
के
मुताबिक
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
10वां
मैच
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
और
कोलकत्ता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
चल
रहा
था।
जिसकी
हर
बॉल
और
शॉर्ट
पर
कटनी
जिले
के
अजय
उर्फ
पप्पन
थारवानी
और
मोहित
परस्वानी
चलती
एसयूवी
कार
में
ऑनलाइन
सट्टा
खिलवाने
में
जुटे
थे।
मुखबिर
की
सूचना
पर
माधवनगर
टीआई
अनूप
ठाकुर
ने
पुलिस
बल
के
साथ
आरोपी
की
गाड़ी
का
पीछा
करते
हुए
उसे
घेराबंदी
करते
रोका
और
दोनों
आरोपियों
से
4100
रपये
नगद,
1लाख
19
हजार
के
मोबाइल
समेत
14
लाख
कीमत
की
एसयूवी
गाड़ी
जब्त
की। 

थाना
प्रभारी
अनूप
सिंह
ठाकुर
ने
बताया
कि
आईपीएल
मैच
की
शुरुआत
होते
ही
माधवनगर
क्षेत्र
में
क्रिकेट
सट्टा
खिलवाने
वाले
सक्रिय
हो
गए
थे।
जानकारी
लगते
ही
एसपी
अभिजीत
रंजन
के
निर्देशन
पर
साइबर
सेल
और
निवार
चौकी
प्रभारी
के
साथ
मिलकर
2
आरोपियों
अजय
थारवानी
और
मोहित
परस्वानी
को
गिरफ्तार
किया
है।
उनके
पास
मिले
नगदी,
मोबाइल
समेत
गाड़ी
जब्त
की
गई
है।
आरोपियों
के
खिलाफ
ऑनलाइन
क्रिकेट
सट्टा
से
जुड़ी
धाराओं
के
तहत
केस
दर्ज
किया
है।
आरोपियों
से
पूछताछ
की
जा
रही
है।
 


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन