Katni: विजयराघवगढ़ नगर परिषद उपचुनाव, अमृत लाल कोल निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम लिया वापस

Katni News: Vijayraghavgarh Municipal Council by-election, BJP candidate Amrit Lal Kol elected unopposed

विजयराघवगढ़
नगर
परिषद
उपचुनाव
में
अमृत
लाल
कोल
निर्विरोध
निर्वाचित।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

विजयराघवगढ़
नगर
परिषद
के
वार्ड
क्र.13
के
उपचुनाव
में
हुए
अप्रत्याशित
घटना
क्रम
में
भाजपा
प्रत्याशी
अमृत
लाल
कोल
र्निविरोध
निर्वाचित
हुए।
नाम
वापसी
के
अंतिम
दिन
कांग्रेस
प्रत्याशी
प्रेमवती
गोंड
ने
भाजपा
प्रत्याशी
के
पक्ष
में
अपना
नामांकन
फार्म
वापस
ले
लिया।
इस
जीत
के
पीछे
भाजपा
संगठन
से
प्रदेशाध्यक्ष
एवं
सांसद
वीडी
शर्मा
एवं
स्थानीय
विधायक
संजय
पाठक
सहित
संगठन
की
कुशल
रणनीति
बताई
जा
रही
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

सुबह
से
ही
नेतृत्व
के
निर्देश
पर
भाजपा
मंडल
अध्यक्ष
मनीष
मिश्रा
एवं
नगर
परिषद
अध्यक्ष
वसुधा
मिश्रा
सक्रिय
भूमिका
में
नजर
आए।
दोपहर
3
बजे
से
कुछ
पूर्व
वार्ड
क्रमांक
13
से
कांग्रेस
पार्टी
की
प्रत्याशी
प्रेमवती
गोंड
ने
अनुविभागीय
अधिकारी
कार्यालय
पहुंचकर
भाजपा
प्रत्याशी
के
पक्ष
में
अपना
नामांकन
फार्म
वापस
ले
लिया।


विज्ञापन


विज्ञापन

वहीं,
विधायक
संजय
पाठक
ने
कहा
कि
कटनी
जिले
में
अब
कांग्रेस
की
स्थिति
ऐसी
हो
गई
है
कि
उन्हें
प्रत्याशी
मिलना
भी
मुश्किल
है।
पाठक
ने
इस
निर्विरोध
निर्वाचन
के
लिए
सभी
भाजपा
कार्यकर्ता
पदाधिकारियों
का
आभार
व्यक्त
किया
तथा
नवनिर्वाचित
अमृतलाल
कोल
को
बधाई
दी। 

भाजपा
जिलाध्यक्ष
दीपक
सोनी
टंडन
ने
र्निविरोध
निर्वाचित
घोषित
होने
पर
खुशी
जाहिर
करते
हुए
कहा
कि
इस
विजय
भाजपा
पर
विश्वास
की
जीत
है।
हमारे
नेतृत्व
की
कुशल
रणनीति
से
ये
संभव
हुआ
है।
मैं
वीडी
शर्मा,
संजय
पाठक
सहित
सभी
कार्यकर्ताओं
को
बधाई
देता
हूं।
यहां
याद
रखना
चाहिए
की
विजयराघवगढ़
विधानसभा
के
तीनों
नगर
परिषद
विजयराघवगढ़,
कैमोर,
बरही
में
इसी
तरह
की
कुशल
रणनीति
के
कारण
ही
दो
वर्ष
पूर्व
हुए
चुनाव
में
तीनों
नगर
परिषद,
जिला
पंचायत,
जनपद
पंचायत
चुनाव
में
र्निविरोध
अध्यक्ष
निर्वाचित
हुए
थे।
कांग्रेस
यहां
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
लड़ने
का
साहस
नहीं
जुटा
पाई
थी।
निर्विरोध
निर्वाचित
घोषित
होने
पर
भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष
विष्णु
दत्त
शर्मा,
विधायक
संजय
पाठक,
जिलाध्यक्ष
दीपक
सोनी
टंडन
ने
कार्यकर्ताओं
को
बधाई
शुभकामनाएं
प्रेषित
की
हैं।