Khandwa: पारिवारिक विवाद में झुलसा मासूम, रिश्ते में परदादा लगने वाले शख्स ने डाला खौलता पानी

Khandwa: पारिवारिक विवाद में झुलसा मासूम, रिश्ते में परदादा लगने वाले शख्स ने डाला खौलता पानी
Khandwa: पारिवारिक विवाद में झुलसा मासूम, रिश्ते में परदादा लगने वाले शख्स ने डाला खौलता पानी

सांकेतिक
तस्वीर।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
के
खंडवा
नगर
में
आपस
में
रिश्तेदार
दो
परिवारों
के
आपसी
झगड़े
में
एक
मासूम
बच्ची
पर
ख़ौलता
हुआ
गरम
पानी
डालकर
उसे
बुरी
तरह
से
जला
दिया
गया।
मासूम
की
हालत
बेहद
गंभीर
है।
दरअसल
यहां
के
रंगरेज
परिवार
की
पुरानी
रंजिश
के
चलते
किसी
बात
को
लेकर
बीते
गुरुवार
परिवारजनों
में
जमकर
विवाद
हुआ,
जो
कि
देखते
ही
देखते
झूमाझटकी
और
मारपीट
में
बदल
गया।
लेकिन
इसी
बीच
घर
के
आंगन
में
गर्म
हो
रहा
पानी
रिश्ते
में
परदादा
लगने
वाले
शख्स
ने
उठाकर
अपनी
चार
साल
की
पोती
पर
उंडेल
दिया।
घटना
के
बाद
पुलिस
ने
पहले
तो
मामूली
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
लिया,
लेकिन
बच्ची
के
गंभीर
घायल
होने
और
घटना
का
सीसीटीवी
फुटेज
वायरल
होने
के
चलते
अब
मामला
बढ़ता
देख
पुलिस
ने
इस
मामले
में
307
जैसी
गंभीर
धाराओं
का
इजाफा
करते
हुए
आरोपियों
की
धर
पकड़
शुरू
कर
दी
है।

खंडवा
के
वार्ड
क्रमांक
17
स्थित
खारी
बावड़ी
क्षेत्र
में
बीते
28
मार्च
को
रंगरेज
परिवार
के
बीच
पहले
तो
किसी
बात
को
लेकर
आपसी
कहासुनी
हुई,
जो
कि
कुछ
ही
देर
में
मारपीट
तक
पहुंच
गई।
इसमें
एक
ही
परिवार
के
कुछ
लोग
आपस
में
ही
उलझ
गए।
बताया
जा
रहा
है
कि
परिवार
की
कलर
करने
की
एक
पुश्तैनी
दुकान
को
लेकर
चली

रही
पुरानी
रंजिश
के
चलते
यह
झगड़ा
हुआ
था।
मामला
पुलिस
के
तक
पहुंचने
पर
दोनों
ही
पक्षों
पर
कार्रवाई
करते
हुए
पुलिस
ने
दोनों
पक्षों
पर
शांति
भंग
करने
का
मामला
भी
दर्ज
कर
लिया,
लेकिन
इसी
बीच
पता
चला
कि
जब
झगड़ा
हो
रहा
था,
वहीं
परिवार
कि
चार
साल
की
मासूम
बच्ची
भी
खड़ी
हुई
थी,
जिस
पर
गर्म
पानी
का
बर्तन
एक
पक्ष
के
आरोपियों
में
से
रिश्ते
में
परदादा
लगने
वाले
शख्स
ने
फेंक
दिया।
इसके
चलते
मासूम
बच्ची
बुरी
तरह
से
झुलस
गई।
उसे
तत्काल
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
से
उसे
गम्भीर
हालत
में
इलाज
के
लिए
इंदौर
के
एमवाय
अस्पताल
रेफर
कर
दिया
गया। 

अपनी
बच्ची
की
गंभीर
स्थिति
को
देखकर
परिजन
भी
दुबारा
गुहार
लगाने
थाने
पहुंचे,
और
गंभीर
मामला
दर्ज
करने
की
मांग
की।
हालांकि
पुलिस
ने
इस
पूरे
मामले
को
मामूली
धाराओं
में
दर्ज
कर
लिया
था।
लेकिन
इसी
बीच
घटना
से
जुड़ा
एक
वीडियो
सामने
आया।
इसमें
साफ
देखा
जा
सकता
है
कि
लड़ाई
के
बीच
एक
शख्स
गर्म
पानी
का
बर्तन
मासूम
बच्ची
पर
फेंक
रहा
है।
इसे
लेकर
परिवार
वाले
पुलिस
के
पास
पहुंचे
थे,
और
अपनी
बच्ची
के
लिए
इंसाफ
की
गुहार
लगाने
लगे।
इधर
मामला
बढ़ता
देख
पुलिस
ने
इस
मामले
की
धाराओं
में
इजाफा
करते
हुए
307
जैसी
गंभीर
धारा
को
बढ़ाया,
और
आरोपियों
की
धर
पकड़
शुरू
कर
दी
है।
मिली
जानकारी
के
अनुसार
6
में
से
5
आरोपी
पकड़े
भी
जा
चुके
हैं।
वहीं
खंडवा
सीएसपी
अरविंद
तोमर
ने
बताया
कि
एक
वीडियो
सामने
आया
है
जिसमें
देखा
जा
सकता
है
कि
गर्म
पानी
का
बर्तन
मासूम
बच्ची
पर
फेंका
है।
वीडियो
के
आधार
पर
हमने
मामले
में
धाराएं
बढ़ा
दी
हैं,
और
आरोपियों
की
धरपकड़
कर
रहे
हैं।