
मतदानकर्मी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
देशभर
में
हो
रहे
18वीं
लोकसभा
के
निर्वाचन
के
लिए
खंडवा
जिले
के
हरसूद
विधानसभा
क्षेत्र
में
मंगलवार
सुबह
7
बजे
से
मतदान
शुरू
हुआ।
बैतूल
लोकसभा
क्षेत्र
के
लिए
किए
जा
रहे
तीसरे
चरण
के
मतदान
के
चलते
बनाये
गए
सभी
257
मतदान
केन्द्रों
पर
मतदान
से
पूर्व
मॉकपोल
की
प्रक्रिया
अभ्यार्थियों
के
प्रतिनिधियों
के
समक्ष
सम्पन्न
की
गई,
वहीं
कलेक्टर
एवं
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
अनूप
कुमार
सिंह
ने
इस
दौरान
कई
मतदान
केन्द्रों
का
जायजा
भी
लिया
और
वहां
के
मतदान
अधिकारियों
से
मतदान
की
प्रगति
की
जानकारी
भी
लगातार
लेते
रहे।
इसके
साथ
ही
मतदान
केन्द्रों
पर
दिव्यांग
मतदाताओं
के
सुगम
मतदान
के
लिए
भी
विशेष
व्यवस्थाएं
की
गयी
थीं।
इसके
साथ
ही
मतदान
केन्द्रों
पर
आयोग
के
निर्देश
अनुसार
सुनिश्चित
न्यूनतम
सुविधाओं
जिनमे
शीतल
पेयजल,
रेम्प,
प्रतीक्षा
कक्ष
जैसी
व्यवस्थाएं
भी
की
गई
थीं
।
बेहतर
रहा
हरसूद
विधानसभा
का
मतदान
प्रतिशत
बता
दें
कि
हरसूद
विधानसभा
में
कुल
1
लाख
55
हजार
616
मतदाताओं
ने
अपने
मताधिकार
का
प्रयोग
किया
है।
जिनमें
पुरुष
मतदाता
80
हजार
960,
एवं
महिला
मतदाता
74
हजार
656
रहीं।
बता
दें
कि
भीषण
गर्मी
को
देखते
हुए
मतदान
कर्मियों
के
लिए
बूथ
पर
ओआरएस
के
घोल
की
व्यवस्था
की
गई
थी
तो
वहीं
लगभग
43
डिग्री
का
तापमान
होने
के
चलते
तीसरे
चरण
के
इस
मतदान
में
मंगलवार
को
निर्वाचन
आयोग,
प्रशासन
और
राजनीतिक
दलों
के
लिए
अधिक
से
अधिक
मतदान
कराना
चुनौती
बना
हुआ
था।
जिसके
बावजूद
जिला
प्रशासन
की
मेहनत
कामयाब
रही
और
अंत
मे
मतदान
प्रतिशत
बेहतर
रहते
हुए
68.08%
रहा।
जिला
कलेक्टर
और
एसपी
ने
किया
स्वागत
इधर
देर
शाम
से
शुरू
हुई
पोलिंग
पार्टियों
सहित
मतदान
कर्मचारियों
का
मतदान
से
जुड़ी
सामग्री
को
जमा
कराने
का
सिलसिला
बुधवार
तड़के
तक
चला।
वहीं
इस
दौरान
व्यवस्थाओं
पर
नजर
रखने
जिले
के
कलेक्टर
अनूप
कुमार
सिंह
और
पुलिस
अधीक्षक
मनोज
राय
सहित
जिला
प्रशासन
की
पूरी
टीम
नगर
के
आदर्श
कॉलेज
में
मौजूद
रही,
जहां
जिला
प्रशासन
की
टीम
ने
अनोखी
पहल
करते
हुए
शांतिपूर्ण
और
निष्पक्ष
मतदान
कराने
के
बाद
वापस
लौट
रहे
मतदान
दलों
का
फूल
माला
डालकर
स्वागत
किया।
विज्ञापन
विज्ञापन