Khargone News: सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा पांच, हाइवे पर शव रखकर एयरटेल से हर्जाना दिलाए जाने की मांग

मध्यप्रदेश
के
खरगोन
जिले
से
गुजर
रहे
चित्तौड़गढ़-भुसावल
हाइवे
पर
एक
दिन
पहले
ही
देर
शाम
दो
बाइकों
की
आमने-सामने
भिड़ंत
में
पांच
युवकों
की
मौत
हो
गई।
इनमें
से
तीन
युवकों
ने
तो
कल
घटना
स्थल
पर
ही,
जबकि
शेष
दो ने
मंगलवार
को
इंदौर
में
उपचार
के
दौरान
दम
तोड़
दिया।
इस
हादसे
में
तीन
मृतक
जिले
के
एक
ही
गांव
घट्टी
के
निवासी
थे,
जिनकी
मौत
से
गुस्साए
ग्रामीणों
ने गांव
से
गुजर
रहे
हाइवे
पर
मृतकों
के
शव
रखकर,
उनके
परिजनों
को
उचित
मुआवजे
की
मांग
को
लेकर
धरने
पर
बैठ
गए।
इस
दौरान
हाइवे
पर
घंटों
तक
यातायात
बाधित
रहा।

इस
प्रदर्शन
में
शामिल
पार्षद
तोताराम
गोलकर,
किशन
गोलकर
आदि
ने
बताया
कि
सोमवार
शाम
करीब
सात बजे
सड़क
हादसे
में
गांव
के
तीन
युवकों
की
दर्दनाक
मौत
का
कारण,
सड़क
किनारे
निजी
मोबाइल
कंपनी
द्वारा
कि
गई
खुदाई
के
बाद,
खुले
छोड़े
गए
गड्ढे
हैं। जो
कि
आए
दिन
हादसों
का
कारण
बने
हुए
हैं।
इधर,
चक्काजाम
और
प्रदर्शन
की
सूचना
पर
बिस्टान
पुलिस
सहित
एसडीएम
बीएल
कनेश
मौके
पर
पहुंचे।
उन्होंने
परिजनों
एवं
ग्रामीणों
को
समझाइश
देते
हुए
इसे
दु:खद
घटना
बताया
और
कहा
कि प्रशासन
परिवार
के
साथ
है।
शासन
के
नियमानुसार
मृतकों
के
परिजनों
को
आर्थिक
सहायता
मुहैया
कराई
जाएगी।


एयरटेल
कंपनी
से
तीनों
की
मौत
का
भरवाए हर्जाना

वहीं,
प्रदर्शन
कर
रहे
मृतकों
के
परिजन
किशन
गोलकर
ने
बताया
कि
कल
जो
दुर्घटना
हुई
है,
उसकी
वजह
एक
तरफ
खुला
गड्ढा
है,
जिसकी
मिट्टी
आधे
रोड
पर
पड़ी
है। ऐसे
में
सड़क
से
गाड़ियां
निकलने
की
जगह
बची
नहीं
थी,
जिसके
चलते
आमने-सामने
का
एक्सीडेंट
हुआ
है और
उसमें
पांच
लोग
मृत
हुए
हैं।
इनमें
से
तीन
हमारे
ही
गांव
घट्टी
के
हैं,
जो
कि
नंदू,
गणेश
और
ललित
थे।
यहां
करीब
छह महीने
से
सड़क
पर
एयरटेल
कंपनी
की
तरफ
से
ये
गड्ढे
खोदे
गए
हैं,
जिसकी
वजह
से
कल
शाम
यह
दुर्घटना
हुई
है।
इसलिए
हमारी
मांग
है
कि
तीनों
जवान
युवकों
की
मौत
का
एयरटेल
कंपनी
से
हर्जाना
भरवारा
जाए।


जांच
के
बाद
कंपनी
पर
भी
की
जाएगी
कार्रवाई

इस
मामले
में
खरगोन
एएसपी
मनोहर
सिंह
बारिया
ने
बताया
कि दो
मोटरसाइकिल
कल
दुर्घटनाग्रस्त
हुई
थीं,
जिसमें
पांच
लोगों
की
मृत्यु
हुई
थी,
जिनकी
मर्ग
जांच
चल
रही
है।
इसके
बाद
जो
भी
तथ्य
सामने
आएंगे,
उसके
अनुसार
गड्ढा
खोदने
वाली
कंपनी
पर
कार्रवाई
भी
की
जाएगी।


नियम
अनुसार
दिया
जाएगा
योजनाओं
का
लाभ

मौके
पर
पहुंचे
एसडीएम
बीएल
कनेश
ने
बताया
कि
कल
ग्राम
घट्टी
में
एक
एक्सीडेंट
हुआ
था,
जिसमें
मोटरसाइकिल
और
पिकअप
की
आपस
की
टकराहट
से
दुर्घटना
हुई
थी।
उसमें
तीन
लोग
कल
गंभीर
घायल
हुए
थे,
जिनकी
अस्पताल
में
मृत्यु
हो
गई
थी।
उनके
साथ
ही
दो
घायलों
की
भी
आज
मृत्यु
होने
की
सूचना
मिली
है।
उनके
परिजनों
की
मांग
थी
की
शासन
द्वारा
इसमें
कुछ
राहत
राशि
दी
जाए,
तो
संबल
कार्ड
या
अंत्येष्टि
सहायता
योजना
या
जिस
जिस
भी
योजना
में
नियम
के
अनुसार
पात्रता

रही
है,
सबका
लाभ
दिया
जाएगा, जिसको
लेकर
अभी
परिजन
भी
धरना
दे
रहे
थे,
तब
उनसे
चर्चा
की
है
और
वे
मान
भी
गए
हैं।