
नव
विवाहिता
ने
गले
लगाया
फांसी
का
फंदा
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश
में
खरगोन
जिले
के
कोतवाली
थाना
क्षेत्र
में
एक
एडवोकेट
परिवार
की
नव-विवाहिता
बहू ने
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
सूचना
मिलने
पर
अस्पताल
पहुंचे
मायके
पक्ष
ने
पूरे
मामले
में
हत्या
का
आरोप
लगाते
हुए
जमकर
हंगामा
किया।
परिजनों
का
आरोप
है
कि उनकी
बेटी
को
पति
सहित
ससुर
आए दिन
प्रताड़ित
करते
थे। इन्होंने
ही
बेटी
की
हत्या
की
है।
नव-विवाहिता
से
जुड़ा
मामला
होने
के
चलते
तहसीलदार
की
उपस्थिति
में
चिकित्सकों
के
एक
पैनल
ने
मृतका
का
पीएम
किया।
विज्ञापन
Trending
Videos
खरगोन
नगर
की
रामकृष्ण
कॉलोनी
निवासी
पूजा
पति
सिद्धार्थ
कोठे
ने
बुधवार
सुबह
अपने
घर
में
ही
फांसी
का
फंदा
गले
में
डालकर
आत्महत्या
कर
ली।
हालांकि,
मृतका
के
परिजनों
का
कहना
है
कि
उनकी
बेटी
को
ससुराल
पक्ष
शादी
के
बाद
से
ही
लगातार
प्रताड़ित
कर
रहा
था। वहीं,
उसके
पति
और
ससुर
सहित
ससुराल
पक्ष
के
सभी
लोग
उसे
अपशब्द
कह
कर
बुलाते
थे और
उस
पर
अनर्गल
टिप्पणियां
करते
थे, जिसके
चलते
उनकी
बेटी
पिछले
तीन साल
में
चार
बार
मायके
में
रुक
चुकी
थी।
वहीं,
मृतका
के
ससुराल
पक्ष
का
कहना
है
कि
दो दिन
पहले
ही
उनकी
पोती
का
जन्मदिन
मनाया
गया
था।
तब
भी
उनकी
बहू
खुश
थी और
वे
लोग
बहू
को
बेटी
की
तरह
रखते
थे और
जिस
समय
यह
हादसा
हुआ,
उस
समय
घर
में खुशहाल
माहौल
था।
बावजूद
इसके
उनकी
बहू
ने
आत्महत्या
क्यों
की,
यह
समझ
से
परे
है और
बहू
के
परिजनों
के
आरोप
निराधार
हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो
साल
की
बेटी
का
दो दिन
पहले
ही
मनाया
जन्मदिन
बता
दें
कि
मृतका
के
ससुराल
पक्ष
में
ससुर
और
पति
पेशे
से
एडवोकेट
हैं। वहीं, मृतका
के
पिता
ने
आशंका
जताई
है
कि उनकी
बेटी
के
गले
पर
बने
घाव
बेहद
गहरे
थे।
इससे
उन्हें
आशंका
है
कि
बेटी
का
गला
घोंटकर
हत्या
की
गई
है और
फिर
उसे
फंदे
पर
टांग
दिया
गया।
इधर,
मृतिका
की
मां का
आरोप
है
कि
तीन
साल
पहले
बेटी
की
शादी
हुई
थी,
उसकी
दो साल
की
एक
बेटी
भी
है।
बेटी
का
घर
न
टूटे,
इसलिए उसे
हम
हर
बार
समझा
देते
थे।
वहीं,
मृतिका
के
ससुर
ने
आरोपो
को
निराधार
बताते
हुए
कहा
कि सुबह
बहू ने
पूजा
की,
चाय
भी
बनाई।
इसके
बाद
वह
कमरे
में
चली
गई, जिसके
कुछ
देर
बाद
बेटे
ने
उसे
फंदे
पर
लटका
देखा।
इससे
पूरा
परिवार
सदमे
में
है।
शादी
के
बाद
से
ही
कर
रहे
थे
प्रताड़ित
इस
मामले
में
मृतिका
के
पिता
चंद्रशेखर
उर्फ
चंदू
ने
बताया
कि वह
सुबह
दुकान
पर
पहुंचे
थे।
इसके
बाद
उसके
ससुर
वकील
साहब
उनके
पास
आकर
बोले
कि
आपकी
बच्ची
ने
फांसी
लगा
ली
है और
जब
मैंने
पूछा
कि
उसकी
तबीयत
तो
ठीक
है तो
बोले
हां
ठीक
है।
जबकि
अस्पताल
जाकर
देखा
तो
उसकी
डेड
बॉडी
एसी
में
रखी
हुई
थी और
मैंने
अंदर
जाकर
देखा
तो
उसके
गले
में
रस्सी
के
निशान
थे। इस
बीच
यह
सब
लोग
वहां
से
भाग
गए और
मुझे
लग
रहा
है
कि
इन
सभी
ने
मिलकर
उसको
फांसी
लगाई
है।
इन
सभी
ने
मिलकर
उसको
मारा
है और
शादी
हुई
थी
तभी
से
यह
लोग
उसको
प्रताड़ित
कर
रहे
थे।
वहीं,
मृतिका
के
मां
ने
बताया
कि
बेटी
का
ससुर
उसे
गंदी-गंदी
गालियां
देता
था और
अपशब्द
और
अनर्गल
टिप्पणियां
करता
था। वे
लोग
छोटी-छोटी
बातों
पर
उससे
लड़ाई
करते
थे और
इन
सब
ने
मिलकर
ही
उसको
मारा
है।
परिजन
के
बयान
के
बाद
की
जाएगी
कार्रवाई
वहीं,
इस
मामले
में
एसडीओपी
रोहित
लाखरे
ने
बताया
कि
रामकृष्ण
नगर
में
पूजा
पति
सिद्धार्थ
ने
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
की
है। प्रथम
दृष्टया
यह
मामला
आत्महत्या
का
ही
लग
रहा
है।
लेकिन
अभी
परिजनों
के
बयान
लेकर
उसके
अनुसार
इसमें
आगे
कार्रवाई
की
जाएगी। अभी
तो
मृतिका
का
पीएम
करवाया
जा
रहा
है,
जिसके
बाद
अंतिम
संस्कार
की
कार्रवाई
पूरी
करने
के
बाद
परिजनों
के
बयान
लेकर
आगे
की
वैधानिक
कार्रवाई
शुरू
की
जाएगी।