Khargone News: जवान बेटे को डूबता देख मां और बहन ने की बचाने की कोशिश, तीनों की डूबने से हुई मौत

Khargone Seeing young son drowning mother and sister tried to save him all three died by drowning

डूबने
के
चलते
मां
और
दो
बच्चों
की
हुई
मौत


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्यप्रदेश
के
खरगोन
जिले
से
एक
दिल
दहला
देने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
जहां
एक
ही
परिवार
के
तीन
लोगों
की
पानी
में
डूबने
के
चलते
मौत
हो
गई।
मृतकों
में
मां
के
साथ
ही
उसका
एक
बेटा
और
बेटी
शामिल
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
बेटे
को
डूबता
देख
मां
और
बहन
ने
भी
पानी
में
छलांग
लगा
दी। लेकिन
इस
दौरान
तीनों
ही
पानी
में
डूब
गए।
तीनों
ही
मृतक
इंदौर
के
निवासी
हैं,
जो
जंगल
के
बीच
सुनसान
क्षेत्र
स्थित
नर्मदा
नदी
में
नहाने
उतरे
थे।
फिलहाल,
महेश्वर
पुलिस
के
द्वारा
तीनों
मृतकों
का
पीएम
करवाया
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos

खरगोन
में महेश्वर
नगर
के
नर्मदा
नदी
पर
बने
पेशवा
घाट
के
समीप
नदी
में
नहाने
उतरे
तीन
लोगों
की
डूबने
के
चलते
मौत
हो
गई।
मृतकों
में
दो
महिलाओं
समेत
एक
युवक
शामिल
है,
जो
कि
एक
मां
उर्मिला
पति
करण
सिंह
राजपूत और
उसके
पुत्र
विक्रम
और
पुत्री
मोहिनी
पति
संजय
दास
हैं।
वहीं,
मृतका
उर्मिला
का
एक
पुत्र
नदी
किनारे
ही
रुक
कर
नदी
में
नहा
रही
अपनी
बहन
मोहिनी
के
एक
वर्षीय
मासूम
को
संभाल
रहा
था।


विज्ञापन


विज्ञापन

इस
दौरान
अचानक
उसका
पुत्र
विक्रम
नदी
में
डूबने
लगा, जिसे
डूबता
देख
मां
और
उसकी
बहन
ने
उसे
बचाने
की
कोशिश
की।
लेकिन
इस
दौरान
तीनों
ही
नर्मदा
नदी
में
डूब
गए।
इसके
बाद
जिला
प्रशासन
को
सूचना
दी
गई और
सूचना
मिलते
ही
गोताखोर
और
एसडीआरएफ
की
टीम
तुरंत
मौके
पर
पहुंची
और
तीनों
की
तलाश
शुरू
की
गई।
उसके
बाद
मां
और
बेटी
के
दो
शव
तो
एसडीआरएफ
की
टीम
ने
तुरंत
ढूंढ
निकाले।
लेकिन
तीसरे
युवक
विक्रम
के
शव
की
तलाश
में
उन्हें
काफी
मशक्कत
करना
पड़ी।
वहीं,
तीनों
ही
मृतक
इंदौर
के
निवासी
बताए जा
रहे
हैं।

इधर,
इस
दुर्घटना
को
लेकर
मंडलेश्वर
एसडीएम
अनिल
जैन
ने
बताया
कि
कुछ
लोग
इंदौर
निवासी
महेश्वर
आए
हुए
थे और
यहां
मंडायको
नर्मदा
किनारे
का
एक
स्थल
है,
जो
की
अधिकृत
घाट
नहीं
है।
परंतु
वह
लोग
यहां
आए
और
उसमें
स्नान
के
दौरान
तीन
लोगों
की
मौत हुई
है, जिसमें
मृतकों
में
मां
का
नाम
उर्मिला
है और
पुत्री
मोहिनी
है और
उनका
पुत्र
विक्रम
है।
इन
तीनों
की
ही
मौत यहां
हुई
है और
यह
घटनाक्रम
आज
दोपहर
का
है।
वहीं,
महेश्वर
थाना
प्रभारी
पंकज
तिवारी
ने
बताया
कि
यह
लोग
जंगल
में
सुनसान
जगह
देखकर
वहां
नहाने
लग
गए
थे और
इस
दौरान
डूब
गए। क्योंकि
वहां
बस्ती
नहीं
है,
इस
वजह
से
इन्हें
बचाने
में
देर
हो
गई।
हालांकि,
पुलिस
को
जैसे
ही
सूचना
मिली
थी,
तुरंत
मौके
पर
पहुंची।
लेकिन
तब
तक
तीनों
ही
की
मौत
हो
चुकी
थी।