मध्यप्रदेश
के
खरगोन
जिले
की
खलटाका
पुलिस
चौकी
टीम
के
द्वारा
की
जा
रही
वाहन
चेकिंग
के
दौरान
चोरी
की
बाइक
समेत
दो
बाइक
चोर
पुलिस
के
हत्थे
चढ़
गए, जिसके
बाद
पुलिस
ने
दोनों
ही
आरोपियों
से
सख्ती
से
पूछताछ
शुरू
की,
जिसमें
उन्होंने
एक
और
बाइक
की
चोरी
करना
कबूल
कर
लिया।
इस
पर
आरोपियों
के
निशानदेही
से
पुलिस
ने
दोनों
ही
बाइकों
को
जब्त कर
लिया और
आरोपियों
का
रिकॉर्ड
खंगाला
गया,
जिसमें
एक
आरोपी
पर
14
तो
दूसरे
पर
चार
अपराध
पुराने
भी
दर्ज
होना
पाया
गया।
इसको
लेकर
अब
पुलिस
टीम
दोनों
ही
आरोपियों
से
सख्ती
से
पूछताछ
कर
रही
है और
अंदेशा
है
कि
इनसे
और
भी
बाइक
चोरी
की
घटनाओं
के
खुलासे
हो
सकते
हैं।
खरगोन
जिले
की
खलटाका
पुलिस
चौकी
टीम
के
द्वारा
एक
मोटर
साइकिल
चालक
व
उसके
साथी
सहित
उनकी
मोटर
साइकिल
के
नम्बर
पर
संदेह
होने
के
चलते
रोका
गया
था
और
उनसे
जब
मोटर
साइकिल
के
दस्तावेज
मांगे
गए,
तब
उन्होंने
दस्तावेज
नहीं
होना
बताया।
इस
दौरान
संदेह
होने
पर
दोनों
से
पूछताछ
की
गई,
जिसमें
उन्होंने
अपना
नाम
मन्नु
उर्फ
संतोष
निवासी
ग्राम
दोगावा
थाना
कसरावद
और
समीर
निवासी
कसरावद
हाल
मुकाम
साला
थाना
धामनोद
का
होना
बताया।
इस
बीच
दोनों
के
पास
से
मिली
मोटर
साइकिल
को
पुलिस
रिकार्ड
में
चेक
करने
पर
5
और
6
जनवरी
की
मध्यरात्री
में
इस
मोटर
साइकिल
क्रमांक
MP-10
E-1374
का
एशियन
कालोनी,
खलबुजुर्ग
से
चोरी
होना
पाया
गया और
जिस
पर
पुलिस
चौकी
में
अपराध
क्रमांक
04/2025
धारा
303
(2)
बीएनएस
का
दर्ज
होकर
जांच
में
पाया
गया,
जिसे
उन्होंने
चोरी
करना
स्वीकार
किया
।
इसके
साथ
ही
पूछताछ
के
दौरान
दोनों
आरोपियों
की
निशानदेही
पर
एक
अन्य
मोटर
साइकिल
कीमती
40,000/-
रुपये
को
भी
जब्त किया
गया और
आरोपियों
को
न्यायालय
में
पेश
किया
गया।
इधर,
इस
मामले
में
खलटाका
पुलिस
चौकी
प्रभारी
राजेन्द्र
अवस्या
ने
बताया
कि
उनकी
चौकी
पर
महेश
पिता
मोहन
मुवेल
ने
अपने
घर
एशियन
कालोनी
के
बाहर
रात
के
समय
खड़ी
एक
बाइक
के
सुबह
चोरी
होने
की
जानकारी
दी
थी,
जिस
पर
चौकी
में
मुकदमा
दर्ज
किया
गया,
और
चौकी
क्षेत्र
में
वाहन
चेकिंग
की
गई
थी।
इस
दौरान
एक
बाइक
पर
जा
रहे
दो
सवारों
को
रोककर
उनसे
नाम-
पता
और
बाइक
के
कागजात
के
संबंध
में
जब
पूछताछ
की
गई,
तब
वे
गाड़ी
के
कागजात
पेश
नहीं
कर
सके,
और
सख्ती
से
पूछताछ
में
उनके
द्वारा
कबूल
किया
गया
की
उनकी
गाड़ी
चोरी
की
है।
इसके
बाद
चौकी
लाकर
उनसे
और
पूछताछ
की
गई,
जिसमें
उन्होंने
एक
बाइक
की
चोरी
करना
और
कबूल
किया, जिसके
बाद
उस
बाइक
को
भी
पुलिस
ने
जप्त
किया
है।
वहीं
चौकी
प्रभारी
अवस्या
ने
बताया
कि
पकड़े
गए
बदमाशों
में
से
मन्नू
उर्फ
संतोष
पर
14
अपराध
पहले
के
ही
दर्ज
हैं,
तो
वहीं
उसके
दूसरे
साथी
समीर
के
खिलाफ
भी
चार
अपराध
पहले
से
दर्ज
निकले
हैं,
जिसको
बाद
अब
दोनों
ही
आरोपियों
से
और
भी
अपराधों
के
बारे
में
पूछताछ
की
जा
रही
है।