Khargone News: मोनालिसा का फिल्मी करियर खतरे में, डायरेक्टर सनोज की गिरफ्तारी से परिवार परेशान, कही यह बात


प्रयागराज
महाकुंभ
के
दौरान
देशभर
में
चर्चा
में
आने
वाली
वायरल
गर्ल
मोनालिसा
का
फिल्मी
करियर
अब
खतरे
में
पड़ता
नजर

रहा
है।
उन्हें
फिल्म
ऑफर
करने
वाले
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
रेप
के
मामले
में
गिरफ्तार
हो
गए।
  

दरअसल,
मप्र
के
खरगोन
जिले
की
पवित्र
नगरी
महेश्वर
की
रहने
वाली
मोनालिसा
को
फिल्म
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
ने
अपनी
आने
वाली
फिल्म
के
लिए
साइन
किया
था।
लेकिन,
अब
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
की
रेप,
मारपीट
और
जबरन
गर्भपात
कराने
जैसे
गंभीर
मामलों
में
गिरफ्तारी
के
बाद
इंदौर
से
लेकर
खरगोन
तक
हड़कंप
मच
गया
है।
हालांकि,
महेश्वर
स्थित
मोनालिसा
के
परिजनों
ने
इस
तरह
की
किसी
जानकारी
से
इनकार
किया
है,
लेकिन
मोनालिसा
का
परिवार
फिलहाल
सकते
में
बताया
जा
रहा
है।
इधर,
मोनालिसा
के
बड़े
पापा
ने
उनकी
भतीजी
मोनालिसा
को
सुरक्षित
बताया
है।

ये
भी
पढ़ें: मुख्यमंत्री
मोहन
यादव
ने
कांग्रेस
नेता
सोनिया
गांधी
पर
साधा
निशाना,
जानिए
क्यों
लिया
निशाने
पर

दरअसल,
खरगोन
जिले
के
महेश्वर
में
रहकर
पूजा
सामग्री,
रुद्राक्ष
और
माला
बेचने
वाली
मोनालिसा
की
तस्वीरें
कुंभ
के
दौरान
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गई
थीं।
इसके
बाद
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
ने
उन्हें
फिल्म
में
काम
करने
का
ऑफर
दिया
था।
यरेक्टर
मिश्रा
मोनालिसा
के
घर
पहुंचे
और
फिल्म
साइन
कर
मोनालिसा
को
अपने
साथ
लेकर
भी
गए,
जहां
मोनालिसा
के
फिल्मी
सफर
की
शुरुआती
ट्रेनिंग
चल
ही
रही
थी।
इस
बीच
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
पर
साथ
काम
करने
वाली
महिला
कर्मियों
से
रेप,
मारपीट
और
जबरन
गर्भपात
कराने
जैसे
गंभीर
आरोप
लग
गए।
जिसके
चलते
उनकी
गिरफ्तारी
भी
हो
गई
है।

ये
भी
पढ़ें: आज
से
ओले-बारिश
और
आंधी
का
अलर्ट,
चार
दिन
तक
बदला
रहेगा
प्रदेश
का
मौसम,
जानें
कब-कैसा
रहेगा

मोनालिसा
को
लेकर
अपनी
नई
फिल्म

मणिपुर
डायरी
बना
रहे
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
की
गिरफ्तारी
से
अब
मोनालिसा
का
भी
फिल्मी
करियर
खतरे
में

गया
है।
अब
यह
फिल्म
बन
पाएगी
या
नहीं,
इस
पर
संशय
बना
हुआ
है।

ये
भी
पढ़ें: नाबालिग
छात्रा
से
पांच
लड़कों
ने
किया
गंदा
काम,
परिजनों
ने
कहा-
भय
के
कारण
बच्ची
कुछ
नहीं
बोली

उधर,
फिल्म
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
की
गिरफ्तारी
और
मोनालिसा
के
उनके
साथ
होने
पर
मोनालिसा
के
परिजन
भी
अपनी
बेटी
को
लेकर
चिंतित
हैं।
हालांकि,
उन्होंने
डायरेक्टर
सनोज
मिश्रा
को
एक
अच्छा
इंसान
बताया
है।
वहीं,
मोनालिसा
के
बड़े
पापा
विजय
भोंसले
ने
बताया
कि
फिलहाल
वह
सुरक्षित
है।
इंदौर
के
पास
रहकर
वे
खुद
मोनालिसा
को
फिल्म
की
ट्रेनिंग
और
पढ़ाई
करा
रहे
हैं।
मोनालिसा
के
साथ
कोई
गलत
घटना
होती
है,
तो
वे
सरकार
और
मीडिया
को
जरूर
बताएंगे।
उन्होंने
कहा
कि
सोशल
मीडिया
और
मीडिया
से
ही
सनोज
मिश्रा
की
गिरफ्तारी
की
जानकारी
मिली
है।
मोनालिसा
के
साथ
सनोज
मिश्रा
ने
कोई
धोखाधड़ी
नहीं
की
है।