Khandwa News: देर रात किसानों के दो मकानों में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जला

Late night fire broke out in two houses of farmers all the household items burnt

किसानों
के
घर
देर
रात
लगी
भीषण
आग

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्यप्रदेश
के
खंडवा
जिले
के
खालवा
ब्लॉक
के
वन
ग्राम
में
गुरुवार
देर
रात
एक
मकान
में
अचानक
आग
लग
गई।
देखते
ही
देखते
आग
ने
पड़ोस
के
मकान
को
भी
अपनी
चपेट
में
ले
लिया। जिससे
दोनों
मकान
धू
धू
कर
जलने
लगे।
कड़ी
मशक्कत
के
बाद
आग
पर
काबू
पाया
गया,
लेकिन
तब
तक
आग
में
दोनों
घरों
में
रखा
गृहस्थी
का
सारा
सामान
जलकर
खाक
हो
गया।

खंडवा
जिले
के
खालवा
ब्लॉक
के
अंतर्गत
आने
वाले
वनग्राम
गुलई
में
देर
रात
एक
किसान
के
घर
आग
लग
लगी,
जिसने
पड़वा
में
रहने
वाले
दूसरे
किसान
के
घर
को
भी
अपनी
चपेट
में
ले
लिया।
देखते
ही
देखते
दोनों
मकान
आग
की
लपटों से
खाक
में
बदल
गए

फिलहाल,
आग
लगने
के
कारणों
का
पता
नहीं
चल
पाया
है।
आग
लगने
से
दोनों
ही
किसानों
के
घर
में
रखे
हुए
अनाज,
जेवर,
कपड़े,
बर्तन
समेत
गृहस्थी
का
सामान
जलकर
राख
हो
गया
है।
यही
नहीं,
किसानों
के
घर
की
बांस
और
लकड़ियों
से
बनी
छत
भी
इस
आग
में
जलकर
पूरी
तरह
खत्म
हो
गई।
देर
तक
आग
पर
काबू
पाने
के
प्रयास
किए गए,
अब
नुकसान
का
आकलन
भी
किया
जाएगा।